---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Zubeen Garg Death Investigation: मामले की जांच कर सकती है CBI, मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने दी जानकारी

Zubeen Garg Death Investigation: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं हैं. सिंगर के निधन का शौक अभी भी फैंस और परिवार मना रहा है. जुबीन गर्ग के निधन के बाद अब उनकी डेथ मामले की जांच सीबीआई के पास जाने की बात हो रही है. इसकी जानकारी खुद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 25, 2025 17:34
Zubeen Garg Death
Zubeen Garg Death. image credit- social media

Zubeen Garg Death Investigation: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का हाल ही में सिंगापुर में निधन हो गया था. अचानक आई सिंगर की डेथ की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. जुबीन गर्ग के निधन से उनके फैंस और फैमिली पर दुखों का पहाड़-सा टूट पड़ा. इस बीच अब जुबीन गर्ग की मौत मामले में जांच सीबीआई के हाथों तक जाने की बात सुनने में आ रही है. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी जानकारी भी दी है.

सीबीआई को किया जाएगा अप्रोच

दरअसल, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्यारे जुबीन के मामले पर अपडेट: असम CID श्यामकानु महंत और इस मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ करेगी. अगर असम सीआईडी सभी सबूतों तक नहीं पहुंच पाती है, तो हम मामले में सीबीआई को अप्रोच करेंगे.

---विज्ञापन---

अफवाहें ना फैलाएं- सीएम बिस्वा

सीएम ने आगे लिखा कि प्लीज अफवाहें ना फैलाएं और अगर किसी के पास कोई सुराग या जानकारी है, तो प्लीज CID से बात करें. बता दें कि सीएम बिस्वा ने ये जानाकरी गुरुवार को गुवाहाटी में मीडिया से बात करते हुए दी है. गौरतलब है कि सिंगर जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर का दोबारा पोस्टमार्टम भी कराया गया. इसके बाद ही उन्हें पंचतत्व में विलीन किया गया.

---विज्ञापन---

डीजीपी ने भी मामले पर की बात

इसके अलावा असम के डीजीपी हरमीत सिंह ने भी मामले पर बात की है. उन्होंने कहा कि एसआईटी का नेतृत्व स्पेशल डीजीपी एमपी गुप्ता के द्वारा किया जाएगा. साथ ही डीजीपी ने एक्स पर लिखा कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा सर के निर्देशानुसार, जुबीन गर्ग के संदिग्ध निधन की पारदर्शी जांच के लिए एम.पी. गुप्ता, स्पेशल डीजीपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का भी गठन किया गया है.

अंतिम संस्कार में उमड़ा था बड़ा जनसैलाब

गौरतलब है कि 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबीन गर्ग की मौत हो गई थी. 23 सितंबर को सिंगर का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बड़ी तादाद में फैंस और सिंगर के चाहनेवाले उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. श्मशान घाट पर जुबीन को बंदूक से सलामी दी गई थी. सिंगर के अंतिम संस्कार में बड़ा जनसैलाब उमड़ा था और हर किसी की आंखें उनके लिए नम थी.

यह भी पढ़ें- Sunjay Kapur की वाइफ से दिल्ली हाईकोर्ट ने किए सवाल, प्रोपर्टी से जुड़ा है मामला

First published on: Sep 25, 2025 05:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.