यूजी चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आरजे खुद से जुड़े अपडेट्स भी इंटरनेट पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। आरजे के फैंस को भी उनके हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच आरजे ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पूरे मर्द समाज को हिदायत देती नजर आ रही हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर महविश ने ऐसा क्या शेयर किया है? तो आइए जानते हैं…
आरजे ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, आरजे महविश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरजे बेहद टशन में चेयर पर बैठी हैं और उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस पहनी हैं। इस वीडियो में महविश कह रही हैं कि डियर मेन, पूरे मर्द समाज को कुछ बताना चाहती हूं, ध्यान से सुनना। इसके बाद वीडियो में एक दूसरा शख्स नजर आता है, जो कह रहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट का एक बहुत ही अजीबों-गरीब जजमेंट आया है।
वीडियो में क्या?
वीडियो में शख्स आगे कह रहा है कि अगर किसी भी लड़की को आप नहीं जानते हैं और आपने 11 बजे के बाद रात में आप उन्हें मैसेज करते हो, फिर चाहे उसमें कोई भी गाली-गलौच ना हो या फिर आप लिख देते हो कि आप बहुत सुंदर हो और मैं आपको पसंद करता हूं, तो इसकी वजह से आपके खिलाफ क्रिमिनल केस तक फाइल किया जा सकता है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
क्या बोलीं आरजे महविश?
वीडियो में इसके बाद आरजे नजर आती हैं और कहती हैं कि अब तुम लोग हैलो, तुम बहुत सुंदर हो, तुम कमाल लग रही हो और मैं तुम्हारी स्माइल को पंसद करता हूं या आंखों को पसंद करता हूं और ये सब ना सुबह करना, थैंक यू। वहीं, अब आरजे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि आरजे के इस वीडियो पर अब यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- करोड़पति एक्ट्रेस के बेटे ने होटल में किया वेटर का रोल, आर्यमन सेठी का वीडियो वायरल