---विज्ञापन---

Mamta Kulkarni के संन्यास पर भड़के Baba Ramdev, बोले कोई भी ‘महामंडलेश्वर’…

Ramdev Baba on Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी के किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने पर पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने और अब योग गुरू बाबा रामदेव ने आपत्ति जताई। रामदेव ने बताया कि कैसे साधुत्व प्राप्त किया जाता है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 27, 2025 09:50
Share :
Ramdev Baba on Mamta Kulkarni
Ramdev Baba on Mamta Kulkarni

Baba Ramdev on Mamta Kulkarni: संगम नगरी प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) इन दिनों पहुंची हुई हैं। एक्ट्रेस लाइमलाइट में छाई हुई हैं, इसके पीछे की वजह उनका किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया जाना है। हालांकि इसके बाद से ही विवाद खड़ा हो गया है पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने आपत्ति जताई और अब बाबा रामदेव ( Baba Ramdev) भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है, एक दिन में कोई संत नहीं बन सकता। आइए जानते हैं पूरा मामला…

बाबा रामदेव बताया असली कुंभ का महत्व

ममता कुलकर्णी के नए पद पर बाबा रामदेव ने नाखुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कुछ महामंडलेश्वर बन गए। किसी के नाम के आगे बाबा जोड़ देना, किसी भी प्रकार की ओछी हरकतों को रील्स को कुंभ के नाम पर लोगों तक पहुंचाना ठीक नहीं है। असली कुंभ वो है जहां मनुष्यता से देवत्व में, ऋषित्व में, ब्रहात्व में आरोहण पाया जाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack में पकड़े शख्स की जिंदगी बर्बाद, बोला-शादी टूटी, जॉब खतरे में

ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर बनना जायज नहीं

बाबा रामदेव से पूछा गया कि हाल ही में फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बनी हैं क्या ये आप जायज मानते हैं? इस पर योग गुरु ने कहा कि एक दिन में कोई संतत्व को उपलब्ध नहीं र सकता, उसके लिए वर्षों की साधना लगती है। आज तुम्हारे सामने स्वामी रामदेव खड़ा है। हम लोगों को इस साधुत्व को पाने में 50 वर्षों का तप लगा है, इसको संतत्व कहते हैं। साधु होना बड़ी बात है, महामंडलेश्वर होना तो बहुत बड़ा तत्व है। आजकल मैं देख रहा हूं किसी की भी मुंडी पकड़कर महामंडलेश्वर बना दिया जा रहा है, ऐसा नहीं होता।

ममता ने खुद किया अपना पिंडदान

जान लें कि ममता कुलकर्णी ने खुद प्रयागराज पहुंचकर कुंभ में डुबकी लगाई और संन्यासी बनने की घोषणा की।  किन्नर अखाड़े की कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां ने बताया कि ममता ने त्रिवेणी में स्नान कर अपना खुद पिंडदान किया है। इसके बाद से ही ममता चर्चा में आ गईं और लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan के नए पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता, बोलीं यह सबसे बुरा समय…

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 27, 2025 09:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें