Yami Gautam Emotional: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम सोशल मीडिया पर बाकी एक्ट्रेस जितनी एक्टिव नहीं हैं। कभी-कभी उनके पोस्ट सामने आते हैं तो फैंस भी उसे इग्नोर नहीं कर पाते। अब एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस ने रिवील किया कि वो बेहद भावुक हैं। यामी इन दिनों इमोशनल महसूस कर रही हैं। इसके पीछे क्या कारण है वो भी उन्होंने अपने नोट में शेयर किया है। यामी ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए अपने दिल का हाल खुलकर बयां किया है।
पिता को मिले सम्मान से इमोशनल हुईं यामी
आपको बता दें, यामी गौतम ने अब जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो अपने पिता मुकेश गौतम (Mukesh Gautam) के साथ नजर आ रही हैं। मुकेश गौतम जाने-माने फिल्म डायरेक्टर हैं और हाल ही में उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। अब दोनों बाप-बेटी इसी नेशनल अवॉर्ड को फ्लॉन्ट कर रहे हैं। इस खुशी से एक्ट्रेस फूली नहीं समा पा रही हैं। उन्होंने पिता को मिले इस सम्मान पर अब दिल खोलकर अपने जज्बात बयां किए हैं। चलिए देखते हैं यामी ने क्या कहा है।
यामी के लिए क्या है विरासत?
एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अगर मैं बता पाती कि इस पल में मेरा दिल कितना खुश और भावुक था। मेरे पिता, श्री मुकेश गौतम ने नेशनल अवॉर्ड जीता, ये इस बात का सच्चा प्रमाण है कि समय की कसौटी पर खरा उतरने और कुछ कर दिखाने के लिए आपको किसी और की नहीं बल्कि अपनी अंतरात्मा की आवाज की जरूरत होती है। मेरे पिता की नैतिकता, काम के लिए उनका जुनून और जीवन में ईमानदारी उनकी सबसे बड़ी संपत्ति और उनके बच्चों के लिए सबसे जरूरी विरासत है। मेरी सबसे अच्छी गाइडिंग वॉइस होने से-चाहे वो मेरी पहली ट्रेन में अकेले चढ़ने के लिए सबसे क्लियर इंस्ट्रक्शन देना हो, या काम की जर्नी के दौरान उनके कुछ सबसे यादगार एक्सपीरियंस, उनकी निराशाएं, उन्होंने जो कुछ भी किया उसमें खुशी खोजने की उनकी क्षमता और चाहे कितनी भी मुश्किल परिस्थिति क्यों न हो, बस अपना बेस्ट देने की क्षमता, फैमिली ग्रुप पर बेस्ट फिलोसोफी गुड मॉर्निंग कोट्स शेयर करना।’
यह भी पढ़ें: Hina Khan को मुश्किल वक्त में किससे मिली इंस्पिरेशन? वीडियो शेयर कर बांटा प्यार
पिता ने कभी नहीं की यामी की सिफारिश
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘मेरे डैड ने कभी किसी को मेरी सिफारिश नहीं की क्योंकि उन्होंने बहुत साफ कहा था कि ये मेरी अपनी जर्नी होगी- उनकी तरह ही कठिनाइयों से भरी, लेकिन अंत में अगर मैं दृढ़ रहू और अपने क्राफ्ट पर काम करना चुनती हूं, तो मुझे अपने श्रम का सबसे अच्छा फल मिलेगा। वो हमेशा मेरे और मेरे भाई-बहनों के साथ खड़े रहे हैं और एक पिता जिस तरह कर सकता है उस तरह से हमारी रक्षा की है। तो यहां MG सर का जश्न मनाया जाता है, क्योंकि मेरे कैमरा शाय डैड को अब अपने पोते-पोतियों से अड्रेस किया जाना पसंद है।’