---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

WPL Sensation Yesha Sagar: कौन हैं ये एक्ट्रेस, कपिल शर्मा से क्या है कनेक्शन?

वूमेन प्रीमियर लीग का आगाज 9 जनवरी से हो चुका है. इस दौरान एक एंकर को स्पोर्ट किया गया है, जिसकी खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं. हर कोई इस एंकर के बारे में जानना चाहता है. अगर आपके भी मन में यही सवाल है कि WPL 2026 में दिखने वाली एंकर कौन है, तो हम आपको इसका जवाब इस स्टोरी में बताएंगे.

Author Edited By : Shahzad Khan
Updated: Jan 11, 2026 17:21
yesha sagar
येशा सागर (File Photo)

WPL 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से हो चुकी है. इस दौरान एक खूबसूरत और बेहद कॉन्फिडेंट एंकर को देखा गया है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. हर कोई इस एंकर के बारे में जानना चाहता है. सोशल मीडिया पर लोग एंकर की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं, जिसे WPL में नजर आ रही इस एंकर के बारे में जानने का मन है, तो आज हम आपको इस स्टोरी में बताएंगे. WPL 2026 में स्पॉट हुई एंकर येशा सागर है. आपको बता दें कि येशा सिर्फ स्पोर्ट्स में ही एंकर नहीं  है, बल्कि वह मॉडलिंग और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी अपनी पहचान बन चुकी है. दरअसल स्पोर्ट्स एंकर बनने से पहले येशा कई हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इतिहास की वो फ्लॉप फिल्म, जिस IMDb ने दी 1.2 की रेटिंग

---विज्ञापन---

हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियो में कर चुकी हैं काम

आपको बता दें कि येशा सागर ने अपने करियर का आगाज मॉडल  के तौर पर किया था. हालांकि, वक्त के साथ उन्होंने म्यूजिक वीडियो में भी अपना कदम बढ़ाया और अपनी एक अलग पहचान बना ली है. येशा ने कई फेमस पंजाबी सिंगर्स के साथ काम किया है. उनके म्यूजिक वीडियो को लोगों का भरपूर प्यार और स्पोर्ट देखने को मिला है. साल 2014 में येशा ने पहली बार पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आईं थी. वहीं हिंदी म्यूजिक वीडियो की बात करें तो येशा सागर ने बॉलीवुड के फेमस सिंगर टोनी कक्कड़ के गानों में भी अपना जलवा बिखेरा है. उन्होंने टोनी के साथ साल 2024 में काम किया था.

यह भी पढ़ें: Tara Sutaria के बाद Varun Dhawan की इमेज खराब करने के लिए इन्फ्लुएंसर को इतने लाख का ऑफर, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

क्या है येशा का कपिल शर्मा से कनेक्शन?

येशा ने मॉडलिंग और म्यूजिक इंडस्ट्री के बाद स्पोर्ट्स में अपना कदम रखा है. उनके बोलने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उनका कॉन्फिडेंस लेवल देख लोग तरह-तरह के रिएक्शन सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. दरअसल येशा सागर ने कपिल शर्मा के साथ  ‘गिल्ट’ नामक एक गाने में भी काम किया है. आपको बता दें कि खबर लिखने तक येशा सागर के इंस्टाग्राम हैंडल पर 12 लाख फॉलोअर्स देखे गए हैं. 

First published on: Jan 11, 2026 05:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.