---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन थीं Sandhya Shantaram? जिनके निधन से इंडस्ट्री में पसरा मातम

Who is Sandhya Shantaram: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस संध्या शांताराम का निधन हो गया है. संध्या शांताराम के निधन के बाद से सभी उनके बारे में जानना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के बारे में चर्चा हो रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 4, 2025 17:32
Sandhya Shantaram
Sandhya Shantaram. image credit- social media

Who is Sandhya Shantaram: हिंदी सिनेमा से बुरी खबर आई है. मशहूर अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन हो गया है. संध्या शांताराम के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई संध्या शांताराम की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है. शिवाजी पार्क स्थित वैकुंठ धाम में संध्या का अंतिम संस्कार किया गया है. इस बीच सभी ये जानना चाहते हैं कि संध्या शांताराम कौन थीं? और उन्होंने किन फिल्मों में काम किया था. आइए जानते हैं इनके बारे में…

कौन थीं संध्या शांताराम?

संध्या शांताराम की बात करें तो 13 सितंबर 1938 को उनका जन्म हुआ था. संध्या शांताराम 50-60 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक थी. संध्या ने अपने पति द्वारा बनाई गई फिल्मों में काम किया और वो एक शानदार अभिनेत्री बनकर दुनिया के सामने आई. संध्या ने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है. उनकी पॉपुलर फिल्मों की अगर बात करें तो ‘झनक झनक पायल बाजे’ (1955), ‘दो आंखें बारह हाथ’ (1958), ‘नवरंग’ (1959), मराठी फिल्म ‘पिंजरा’ (1972) और ‘अमर भूपाली’ (1951) जैसी फिल्मों में काम किया है.

---विज्ञापन---

पति की फिल्मों में किया काम

इसके अलावा अगर संध्या के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस के पति का नाम वी. शांताराम था. वी. शांताराम नेही एक्ट्रेस को फिल्मों की राह दिखाई थी. दरअसल, उस वक्त वी. शांताराम अपनी फिल्म ‘भूपाली’ (1951) के लिए नए चेहरों की तलाश कर रहे थे. उस वक्त फिल्ममेकर को ये बात खटक रही थी कि उनकी आवाज कमाल की है और उनकी दूसरी वाइफ अभिनेत्री जयश्री से मिलती-जुलती है.

---विज्ञापन---

फिल्म ‘तीन बत्ती चार रास्ता’

जयश्री और वी. शांताराम अलग-अलग हो गए और इसके बाद उन्होंने संध्या से शादी कर ली थी. साल 1952 में संध्या ने उनकी मराठी फिल्म ‘अमर भूपाली’ में एक सिंगर के रोल में अभिनेत्री के रूप में शुरुआत की थी. शांताराम की अधिकांश फिल्मों में संध्या शामिल हुईं. इसके बाद साल 1953 में आई फिल्म ‘तीन बत्ती चार रास्ता’ में संध्या ने कोकिला नाम की एक गरीब लड़की का किरदार निभाया था, जो सुपरहिट हुआ था. इस रोल के लिए संध्या ने डॉर्क मेकअप लिया था.

यह भी पढ़ें- Sandhya Shantaram Death: दिग्गज अभिनेत्री का निधन, 87 साल की उम्र में संध्या शांताराम ने ली अंतिम सांस

First published on: Oct 04, 2025 05:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.