---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Roshni Walia कौन हैं? जो Son of Sardaar 2 में बनी Ajay Devgn की को-स्टार

Who is Roshni Walia: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' मे रोशनी वालिया ने अपना जलवा दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है। हर कोई रोशनी के बारे में जानना चाहता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 1, 2025 15:34
Roshni Walia
Roshni Walia कौन हैं? image credit- instagram

Who is Roshni Walia: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच फिल्म से एक नाम सामने आया है, जिसकी बेहद चर्चा हो रही है। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की एक्ट्रेस रोशनी वालिया सुर्खियों में आई हुई हैं। हर कोई रोशनी के बारे में जानना चाहता है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं रोशनी वालिया?

कौन हैं रोशनी वालिया?

रोशनी वालिया की बात करें तो रोशनी का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ है। रोशनी ने कम उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। रोशनी महज 23 साल की हैं और उन्होंने कम उम्र में ही अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। बता दें कि जब रोशनी सिर्फ सात साल की थी, तब ही उन्होंने अपना पहला एडवरटाइजमेंट कर लिया था। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक्टिंग की दुनिया में आगे बढ़ती चली गईं।

---विज्ञापन---

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में रोशनी वालिया नजर आ रही हैं। इस फिल्म से रोशनी ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया है। रोशनी का किरदार लोगों को पसंद आ रहा है और दर्शकों ने उनके काम की तारीफ की है। बता दें कि साल 2012 में रोशनी ने टीवी पर डेब्यू किया था। रोशनी ने ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ नाम के एक सीरियल से छोटे पर्दे पर कदम रखा था।

---विज्ञापन---

टीवी शोज में कर चुकी हैं काम

रोशनी वालिया ने अब तक कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है। रोशनी ने ‘देवों के देव महादेव’, ‘बालिका वधू: कच्ची उम्र के पक्के रिश्ते’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज में भी काम किया है। इसके अलावा रोशनी कपिल शर्मा के साथ भी काम करती नजर आ चुकी हैं। रोशनी ने फिल्म ‘फिरंगी’ में कॉमेडियन के साथ काम किया था। उन्होंने फिल्म ‘माई फ्रेंड गणेशा 4’ में भी अपना जलवा दिखाया था।

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021

इसके अलावा रोशनी वालिया कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 की स्क्रीनिंग में भी जा चुकी है। रोशनी वालिया ना सिर्फ बड़े और छोटे पर्दे पर अपना कमाल दिखा चुकी हैं बल्कि वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर रोशनी के 3.8M फॉलोअर्स हैं। रोशनी के वीडियोज पर मिलियंस में व्यूज आते हैं और उनके फॉलोअर्स उन्हें खूब प्यार करते हैं।

यह भी पढ़ें- Son of sardar 2 ने रिलीज से पहले ही कमाए करोड़ों, Advance Booking में इन फिल्मों से रही आगे

First published on: Aug 01, 2025 03:34 PM

संबंधित खबरें