Who is Rahul Vijay: बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रहती है। इस लिस्ट में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का भी नाम शामिल है। जी हां, मलाइका अक्सर अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में आ ही जाती है। हाल ही में मलाइका को मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस का ग्लैमर अलग ही लाइमलाइट चुरा ले गया। हालांकि इस कॉन्सर्ट से एक्ट्रेस की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। इस तस्वीर में मलाइका, राहुल विजय के साथ नजर आईं। जैसे ही ये फोटो चर्चा में आई, तो लोगों को राहुल विजय के बारे में जानने की इच्छा हुई? आइए जानते हैं कि कौन हैं राहुल वियज?
कौन हैं राहुल विजय?
जैसे ही सोशल मीडिया पर मलाइका और राहुल की फोटो वायरल हुई, तो लोगों ने राहुल के बारे में सर्च करना शुरू किया। बता दें कि राहुल विजय एक पॉपलुर फैशन स्टाइलिस्ट हैं। इसके अलावा राहुल क्रिएटिव सलाहकार भी हैं। साल 2011 में राहुल ने बतौर इंर्टन अपना करियर शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी शुरुआत हार्पर बाजार से की थी।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
मलाइका संग जुड़ रहा राहुल का नाम
इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद वो वहां से फैशन के ब्रांड एडिटर बने। साल 2017 में ELLE इंडिया में राहुल को बतौर वरिष्ठ फैशन संपादक चुना गया। साल 2021 में उन्होंने एक स्वतंत्र फैशन संपादक के रूप में काम करने के लिए प्रकाशन छोड़ दिया था। वहीं, अब राहुल विजय का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका के संग जोड़ा जा रहा है।
एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में दिखे साथ
जी हां, सोशल मीडिया से लेकर गॉसिप टाउन तक दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है। बता दें कि एपी के कॉन्सर्ट में पहली बार दोनों नजर नहीं आए हैं। जी हां, इसके पहले भी दोनों को एक साथ देखा गया था। तब भी दोनों का वीडियो खूब वायरल हुआ था। वहीं, अब जैसे ही दोनों एपी के कॉन्सर्ट में नजर आए, तो दोनों के बीच कुछ होने की बातों को और हवा मिल गई है।
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर संग हो चुका है मलाइका का ब्रेकअप
बता दें कि मलाइका का अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप हो चुका है और दोनों ही अब सिंगल है। हाल ही में अर्जुन कपूर ने खुद बताया था कि वो सिंगल हैं। दोनों के ब्रेकअप को लेकर लंबे टाइम से फैंस कंफ्यूज थे, लेकिन अर्जुन ने इस पर रिएक्ट करते हुए सच लोगों को बताया था।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: क्या सिर्फ दोस्त हैं Avinash-Eisha या कुछ और है रिश्ता? वीडियो में मिला सबूत!