---विज्ञापन---

Sana Sultan का शौहर Mohammad Wazid कौन? जिनसे रचाई सीक्रेट वेडिंग

Who Is Mohammad Wazid: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम सना सुल्तान खान ने भी निकाह कर लिया है। जी हां, सना ने हाल ही में मदीना में मोहम्मद वाजिद से निकाह किया है। कपल के निकाह की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 5, 2024 07:03
Share :
Mohammad Wazid,Sana Sultan
Mohammad Wazid,Sana Sultan

Who Is Mohammad Wazid: कुछ ही दिनों पहले टीवी की नागिन यानी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने शादी की है। वहीं, अब ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम सना सुल्तान खान ने भी निकाह कर लिया है। जी हां, सना ने हाल ही में मदीना में मोहम्मद वाजिद से निकाह किया है। कपल के निकाह की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। साथ ही लोगों के मन में ये भी सवाल है कि आखिर सना के शौहर कौन हैं? आइए जानते हैं…

कौन हैं मोहम्मद वाजिद?

सना ने अपनी शादी से पहले ये रिवील नहीं किया था कि वो वाजिद से निकाह करने वाली हैं। इसलिए उनके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है, लेकिन अगर वाजिद के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखा जाए, तो उससे ऐसा लगता है कि वो भी मनोरंजन जगत से ही जुड़े हैं। वाजिद के इंस्टा बायो में लिखा है कि बॉलीवुड, टाइम ट्रैवलर, म्यूजिक और उन्होंने मुंबई की लोकेशन को भी टैग किया है।

---विज्ञापन---

सना ने शेयर किया पोस्ट

सना सुल्तान ने एकदम से निकाह की तस्वीरें शेयर करके फैंस को चौंका दिया है क्योंकि इसके पहले सना ने अपने रिलेशन में होने या निकाह के बारे में भनक तक भी नहीं लगने दी। वहीं, अगर सना के पोस्ट के बात करें तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर निकाह की कई फोटोज शेयर की हैं। हालांकि इस तस्वीरों में उनके शौहर का चेहरा नहीं दिख रहा है। पोस्ट को शेयर करते हुए सना ने बेहद लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by SANA SULTAN超级巨星 🔱👑 (@sanakhan00)

सना ने लिखा ये कैप्शन

सना ने लिखा कि अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैंने सबसे पवित्र स्थान-मदीना-में अपने वाजिद जी, अपने “विटामिन डब्ल्यू” से निकाह करने का सौभाग्य मिला है। सना के पोस्ट का पूरा कैप्शन पढ़ने के लिए आप इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट को देख सकते हैं। सना के पोस्ट पर यूजर्स कमेंट्स के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं।

यूजर्स ने दी बधाई

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया कि बहुत बढ़िया, आप दोनों को बहुत बधाई। दूसरे यूजर ने लिखा कि मुबारक, मुबारक। तीसरे यूजर ने कहा कि आपको बहुत बधाई। एक और यूजर ने लिखा कि आप दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है। एक अन्य ने कहा कि आपको आपकी न्यू लाइफ के लिए शुभकामनाएं। इस तरह कमेंट्स करके हर कोई सना को बधाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें- 11 साल बड़े बाबा से एक्ट्रेस ने रचाई शादी, मंडप में ही गले लग प्यार करने लगा कपल

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 05, 2024 07:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें