---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ashish Kapoor कौन हैं, जिन्हें रेप केस में किया गया अरेस्ट, TV के पॉपुलर शोज में आ चुके हैं नजर

Who is Ashish Kapoor: पॉपुलर टीवी एक्टर आशीष कपूर रेप केस में फंसे हुए हैं। इस बीच सभी उनके बारे में भी जानना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं आशीष कपूर?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Sep 4, 2025 17:29
Ashish Kapoor
Ashish Kapoor कौन हैं? image credit- Social media

Who is Ashish Kapoor: पॉपुलर टीवी एक्टर आशीष कपूर को दिल्ली पुलिस ने रेप केस के मामले में अरेस्ट किया है। आशीष कपूर टीवी के कई फेमस शोज में नजर आ चुके हैं। पुलिस के अरेस्ट करने के बाद से ही आशीष कपूर को लेकर खूब चर्चा हो रही है। सभी आशीष के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर वो कौन हैं? आइए जानते हैं इनके बारे में…

कौन हैं आशीष कपूर?

आशीष कपूर की बात करें तो आशीष का जन्म 17 अक्टूबर 1984 को हुआ था। आशीश टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने टीवी के फेमस हॉरर शो Ssshhh…Phir Koi Hai से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद आशीष को कई शोज में देखा गया, जैसे- ‘साथ फेरे- सलोनी का सफर’, ‘देखा एक ख्वाब’ में वो नजर आए। इसके बाद आशीश को टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’, ‘लव मैरिज या अरेंज मैरिज’, ‘ससुराल सिमर का 2’, ‘सावित्री’, ‘मोल्लकी-रिश्तों की अग्निपरीक्षा’, ‘वो अपना सा’ और ‘वारिस’ जैसे शोज किए हैं।

---विज्ञापन---

किस केस में अरेस्ट हुए आशीष?

दरअसल, बुधवार को दिल्ली पुलिस ने आशीष कपूर को अरेस्ट किया है। आशीष पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली में एक हाउस पार्टी के दौरान एक लड़की संग वॉशरूम में जबरदस्ती की। 11 अगस्त को अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और एक्टर को खोजने लगी। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को आशीष को पुणे से गिरफ्तार किया है।

---विज्ञापन---

आशीष की पर्सनल लाइफ

इसके साथ ही अगर आशीष कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रह चुकी है। बता दें कि एक्ट्रेस प्रियल गौर के संग आशीष का नाम जुड़ चुका है। प्रियल आशीष की को-एक्टर रह चुकी हैं। दोनों को लेकर खूब चर्चा हुई, लेकिन फिर इनके रिश्ते के टूटने की बातें सुनने को मिली। इसके बाद भी आशीष का नाम कई लोगों संग जुड़ा।

यह भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने शादी के लिए बदला था धर्म, फिर पति ने ही कर दिया मर्डर, पहचाना क्या?

First published on: Sep 04, 2025 05:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.