---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Air India पर भड़के कॉमेडियन Vir Das, इंटरनेट पर जमकर लगाई फटकार

वीर दास ने एयर इंडिया को लताड़ते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वीर ने एयर इंडिया की खराब सर्विस की बात कही है। आइए जानते हैं कि वीर के पोस्ट में क्या-क्या है?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 15, 2025 11:37
Vir Das
Vir Das

कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने एयर इंडिया को अपनी भड़ास निकाली है। वीर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। वीर ने एयर इंडिया को खराब सर्विस के लिए जमकर लताड़ा है और बताया है कि कैसे लाखों खर्च करने के बाद उन्हें वो सुविधाएं नहीं मिली, जिसमके लिए उन्होंने इतना खर्चा किया था। आइए जानते हैं कि वीर ने क्या-क्या कहा है?

वीर दास ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, वीर दास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो खूब लंबा-चौड़ा है। अपने पोस्ट में वीर ने लिखा कि डियर @एयरइंडिया, मैंने हमेशा आपकी सर्विस और केबिन क्रू को अच्छा माना है। इस पोस्ट को लिखते हुए मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है। मेरी वाइफ और मैंने अपनी फ्लाइट के दौरान व्हील चेयर बुक की क्योंकि उसके पैर में फ्रैक्चर है जो अभी भी ठीक हो रहा है।

---विज्ञापन---

एक सीट के लिए 50 हजार रुपये

वीर ने आगे लिखा कि हम दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे हैं और एक सीट के लिए 50 हजार रुपये दिए हैं, लेकिन इसके बदले टूटी टेबल और टूटा लेग रेस्ट दिया गया। उसकी सीट में सीधी नहीं है और दो घंटे की देरी से हम दिल्ली पहुंचे और हमें सीढियों के जरिए जाने के लिए कहा गया जबकि हमने व्हील चेयर के लिए प्री-बुकिंग की थी। मैंने प्लेन की एयर होस्टेस से अपनी वाइफ की हेल्प करने के लिए क्योंकि मेरे पास चार बैग थे।

किसी ने नहीं सुनी

वीर ने कहा कि एयर होस्टेस ने कोई जवाब नहीं दिया और ऐसे रिएक्ट किया, जैसे उन्होंने कुछ सुना ही नहीं। इसके बाद जब नीचे आने पर मैंने एयर इंडिया के एक स्टाफ सदस्य को बताया कि हमारे साथ क्या हुआ, तो उसने भी जवाब में कहा कि सर क्या करें… सॉरी। वीर ने पोस्ट में आगे और क्या कहा है इसके लिए आप उनके पोस्ट को भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ‘लड़ाई के ग्राउंड में…’, Ranveer Allahbadia ने कमबैक के बाद शेयर किया पोस्ट

First published on: Apr 15, 2025 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें