---विज्ञापन---

Sarath Babu Passes Away: साउथ के दिग्गज अभिनेता सरथ बाबू का 71 साल की उम्र में निधन

Sarath Babu Passes Away: तमिल और तेलुगु फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सरथ बाबू का सोमवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें एआईजी अस्पताल, हैदराबाद में भर्ती कराया गया था। कहा गया है कि मल्टीऑर्गन फेल्योर के कारण […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 22, 2023 20:42
Share :
Sarath Babu Passes Away, Veteran South actor, Sarath Babu, South Film Industry

Sarath Babu Passes Away: तमिल और तेलुगु फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सरथ बाबू का सोमवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें एआईजी अस्पताल, हैदराबाद में भर्ती कराया गया था। कहा गया है कि मल्टीऑर्गन फेल्योर के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया

जानकारी के मुताबिक, सरथ बाबू ने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा की 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। वह सुपरस्टार रजनीकांत के करीबी दोस्त थे। दोनों अभिनेता ‘अन्नामलाई’ और ‘मुथु’ जैसी फिल्मों में साथ दिखे थे।

---विज्ञापन---

सरथ बाबू ने 1973 में तेलुगु फिल्म ‘राम राज्यम’ से अपने अभिनय की शुरुआत की। चार साल बाद, उन्हें तमिल सिनेमा में के बालाचंदर के निर्देशन में बनी ‘निझाल निजामगिराधु’ से ब्रेक मिला, जिसमें कमल हासन और सुमित्रा ने भी अभिनय किया था।

इन फिल्मों से मिली खास पहचान

सरथ ‘मुल्लुम मलारुम’, ‘थिसै मरिया परवैगल’, और ‘नेन्जथाई किलथे’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से प्रसिद्ध काफी हुए। तमिल में उन्हें हाल ही में फिल्म ‘नेन्जथाई किलाधे’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने बॉबी सिम्हा के साथ सह-अभिनय किया था। पवन कल्याण की ‘वकील साब’ में भी उनकी छोटी भूमिका थी।

---विज्ञापन---

उन्होंने कुछ कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। अनुभवी अभिनेता को सहायक भूमिकाओं में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए नौ बार नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 22, 2023 08:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें