---विज्ञापन---

Uunchai New Poster: अमिताभ बच्चन ने साझा किया नया पोस्टर, तीन दोस्तों की कहानी पर है आधारित

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) का दूसरा पोस्टर भी जारी कर दिया है। सोमवार को अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लेते हुए नए पोस्टर से पर्दा हटाया। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा भी […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 20, 2022 11:23
Share :
Uunchai Box Office Collection Day 5: पांचवे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
Uunchai Box Office Collection Day 5: पांचवे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) का दूसरा पोस्टर भी जारी कर दिया है। सोमवार को अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लेते हुए नए पोस्टर से पर्दा हटाया। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

अभी पढ़ें Kamaal Rashid Khan: KRK ने ट्वीट कर संघ से जुड़ने की ख्वाहिश जताई, लिखा- मैं RSS के साथ जुड़ने के लिए तैयार हूं

---विज्ञापन---

बिग बी द्वारा साझा किए गए लेटेस्ट पोस्टर में वो अपने दो दोस्तों अनुपम और बोमन के साथ ट्रेक पर बैठे नजर आ रहे हैं। पोस्टर में हिमालय और बर्फ से ढके पहाड़ों का सुंदर दृश्य भी देखा जा सकता है। कहानी तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एवरेस्ट बेस कैंप तक ट्रेक करने का फैसला करते हैं।

पोस्टर को फैंस के साथ साझा करते हुए, अमिताभ ने लिखा, “हमारी फिल्म #ऊंचाई का दूसरा पोस्टर आपके लिए लाने पर गर्व है। मेरे और मेरे दोस्तों @anupampkher और @boman_irani के साथ अपने परिवार के साथ मिलकर दोस्ती, रोमांच और जीवन का जश्न मनाएं! एक फिल्म @Mahaver_jain_films और @boundlessmedia.in के सहयोग से #SoorajBarjatya और @rajshrifilms द्वारा, @uunchaithemovie 11.11.22 को आपके नजदीकि थिएटर्स में।”

---विज्ञापन---

पोस्टर साझा करने के तुरंत बाद, उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कमेंट बॉक्स प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने एक लाल दिल वाली इमोजी ड्रॉप कर पिता की अपकमिंग फिल्म के लिए प्यार दर्शाया। वहीं फैंस भी नए पोस्टर पर प्यार की बौछार करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, “फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता ❤️😍।” दूसरे ने कमेंट किया, “आपके प्रदर्शन का इंतजार है ❤️।”

अभी पढ़ें Karan Johar ढूंढ रहे हैं सारा का पति?, पैप्स से बोले- “कौन बनेगा सारा का शौहर?”

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन वर्तमान में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे। वहीं उनकी दूसरी फिल्म गुड बाय भी रिलीज होने के लिए तैयार है।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 19, 2022 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें