---विज्ञापन---

Urfi Javed ने लगाई Sana Khan की क्लास, कपड़ों की चॉइस को लेकर सुनाई खरी-खोटी

Urfi Javed Slams Sana Khan: उर्फी जावेद ने अब सना खान के वायरल बयान के बाद अपना रिएक्शन दिया है। सना और उर्फी के बीच एक बड़ी कंट्रोवर्सी हो गई है जो सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रही है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 4, 2024 18:27
Share :
Urfi Javed Slams Sana Khan

Urfi Javed Slams Sana Khan: उर्फी जावेद अपनी बातों को रखने से पहले कभी भी घबराती नहीं हैं। उन्हें अपनी बेबाकी के लिए ही जाना जाता है। कई बार उर्फी जावेद अपने तीखे बोल बाकि लोगों को सुनाकर सुर्खियां भी बटोर लेती हैं। उर्फी जावेद का अब तक कई हसीनाओं के साथ पंगा भी हो चुका है। चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) और कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) के बाद अब उर्फी जावेद के निशाने पर पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) से हो गया है।

सना खान के बयान पर मचा बवाल

उर्फी ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर कर सना खान को फटकार लगाई और उनकी कही गई बातों की निंदा की है। उर्फी जावेद ने सना खान के एक इंटरव्यू पर अपना रिएक्शन दिया है जो अब वायरल हो चला है। दरअसल, सना खान ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें हैरानी होती है कि उन पतियों को क्या हो गया है जो अपनी पत्नियों के रिवीलिंग कपड़ों में घर से बाहर निकलने पर प्राउड फील करते हैं।

---विज्ञापन---

उर्फी जावेद ने सना को लगाई फटकार

अब उनके इस बयान पर उर्फी ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, ‘दूसरी औरतों को नीचा दिखाना, अपने नए ‘कपड़ों के चुनाव’ के कारण खुद को सुपीरियर समझना। आपकी पसंद आपको उन लोगों से सुपीरियर नहीं बनाती जो अलग चुनाव करते हैं। दूसरी महिलाएं भी आपकी पसंद के लिए आपको शर्मिंदा कर सकती हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। लेडी अगर आप जो चाहें पहन सकती हैं और जज नहीं होना चाहती हैं, तो दूसरी महिलाएं भी इसकी मांग कर सकती हैं।’

Urfi Javed Slams Sana Khan

उर्फी के सना के बयान पर दिया रिएक्शन

यह भी पढ़ें: Drashti Dhami की बेटी की पहली झलक आई सामने, मिनटों में वायरल हुई फोटो

---विज्ञापन---

कपड़ों पर दिए बयान पर भड़कीं उर्फी

अब सना खान के रिएक्शन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उर्फी जावेद के इस तंज के बाद अभी तक तो सना ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। वहीं, उर्फी ने जिस तरह से अब सना के बयान पर अपनी राय रखी है उनका पोस्ट वायरल हो गया है। बाकि सब महिलाओं के लिए जैसे उर्फी जावेद ने आवाज उठाई है वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 04, 2024 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें