Urfi Javed Bread Dress: पॉपुलर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद ने फिर से एक आउटफिट दिखाकर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। एक्ट्रेस ने फिर से अपनी क्रिएटिविटी की झलक दिखाई है और लोगों को हैरान कर दिया। उर्फी जावेद ने अब इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने मार्वल फैंस को बड़ा झटका दे दिया। दरअसल, अब उर्फी जावेद अपनी बॉडी पर कुछ ऐसा लपेटकर आ गई हैं, जिसके बाद आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका के फैंस के मुंह भी खुले रह जाएंगे।
उर्फी ने ब्रेड लपेटकर शेयर किया वीडियो
आपको बता दें, उर्फी जावेद ने अब अपनी बॉडी पर ब्रेड से बनी ड्रेस पहनी है। अगर आप अभी यही सोचकर हैरान हैं कि उर्फी ने ब्रेड से बनी ड्रेस पहनी है, तो आपके लिए एक और सरप्राइज बाकी है। ये कोई ऐसे वैसे ब्रेड नहीं हैं, बल्कि आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका के ब्रेड हैं। मतलब उर्फी की ड्रेस पर जो ब्रेड नजर आ रहे हैं, उन पर आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका का प्रिंट बना हुआ है। अब इस आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका के डिजाइन वाले ब्रेड से उर्फी ने एक स्टाइलिश क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट तैयार की है।
आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका को भी नहीं बख्शा
उर्फी जावेद ने इस ड्रेस का मेकिंग वीडियो शेयर किया है। उर्फी ने काफी दिनों से कोई DIY आउटफिट नहीं बनाया था, जिसे देखकर लोग भी बोल उठें कि ये लड़की तो बिल्कुल पागल है। ऐसे में उन्हें आईडिया आया और अपने टोस्टर की मदद से उर्फी ने ड्रेस तैयार कर दी। अब टोस्टर से ड्रेस बनाने का आईडिया तो उर्फी जावेद को ही आ सकता है। उर्फी के इस टोस्टर में ब्रेड डालने से वो आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका के डिजाइन के साथ तैयार होकर बाहर आता है। अब इसी खूबसूरत टोस्ट के साथ मार्वल की फैन उर्फी जावेद ने अपनी ड्रेस तैयार की है।
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan की फिल्म के सेट पर गुंडों ने की मारपीट? हमले के बाद Ayushmann Khurrana भी दिखे परेशान
एक्सपायर्ड ब्रेड से तैयार किया आउटफिट
अब लोग उर्फी जावेद को ब्रेड वेस्ट करने के लिए ताने मारें, इससे पहले ही उन्होंने दुनिया को बता दिया है कि ये सभी ब्रेड एक्सपायर्ड थे। उन्होंने एक्सपायर्ड ब्रेड से ही अपनी ड्रेस तैयार की है। पिंक रिबन लगाकर उर्फी ने ये ड्रेस बनाई है, जिसे बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं था। अब सोशल मीडिया यूजर्स भी उर्फी के इस मार्वल फैन गर्ल वाले अवतार को देखकर दंग रह गए हैं। अगर कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन भी उर्फी को इस आउटफिट में देख लें, तो वो भी शर्मा जाएंगे कि उन्होंने ये क्या किया है?