---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Urfi Javed की कैसी हो गई हालत? पहचानना मुश्किल; हाल में ही बनीं The Traitor की विनर

Urfi Javed: उर्फी जावेद की सूजी हुई आंखों के साथ तस्वीर सामने आई है। एक्ट्रेस का चहेरा काफी खराब हालत में दिखाई दे रहा है। उनकी इस हालत का क्या कारण है? चलिए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 18, 2025 13:11
Urfi Javed
उर्फी जावेद का चेहरा बिगाड़ा हुआ नजर आ रहा है। (Photo Credit- Instagram)

Urfi Javed: सोशल मीडिया के बाद अब रियलिटी शोज की क्वीन बनीं उर्फी जावेद ने अब फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट सेल्फी शेयर की है। उर्फी जावेद की इस सेल्फी में उनका बिगड़ा हुआ हुलिया नजर आ रहा है। एक्ट्रेस की हालत देखकर फैंस भी हैरान रह जाएंगे। बेहद खूबसूरत दिखने वाली उर्फी जावेद की शक्ल अब पहचानने में भी नहीं आ रही है। उनका हाल देखकर कोई भी चौंक जाएगा। उर्फी जावेद की आंखें सूजी हुई नजर आ रही हैं। उनकी आंखों में नीचे लाल और काले धब्बे दिख रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे आंखें धंस गई हैं।

सूज गईं उर्फी की आंखें और चेहरा

आपको बता दें, उर्फी जावेद ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में उर्फी कार में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने हेडफोन लगाए हुए हैं और सिर पर कैप और ट्रैकसूट पहनकर पोज दे रही हैं। हालांकि, इस फोटो में उर्फी जावेद का पूरा चेहरा सुजा हुआ दिखाई दे रहा है। अब उनका ये हाल कैसे हो गया? उर्फी ने फैंस को ये भी बताया है। उर्फी जावेद ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘क्या इस दुनिया में कहीं ऐसा कोई डॉक्टर है, जो मेरे लिए इसका इलाज कर सके? मेरी एलर्जी?’

---विज्ञापन---

बोटॉक्स नहीं एलर्जी से बिगड़ी उर्फी की हालत

उर्फी जावेद ने आगे अपनी तकलीफ बताते हुए लिखा, ‘जिस तरह हर सुबह मेरा चेहरा सूज जाता है (लोग कहते हैं फिलर, बोटॉक्स, सर्जरी), मेरी आंखें सूज गई हैं और लाल हो गई हैं, फिर भी जिम जा रही हूं।’ आपको बता दें, उर्फी की ये हालत पहली बार नहीं हुई है। अक्सर एलर्जी के कारण उर्फी का चेहरा कुछ ऐसा ही हो जाता है। ऐसा लगता है जैसे एक्ट्रेस को परमानेंट इलाज की जरूरत है। उनकी तकलीफ उनकी आंखों से इस बार साफ दिखाई दे रही है। हालांकि, फिर भी वो मेहनत में जुटी हुई हैं। उर्फी इस हालत में भी जिम कर रही हैं। उनका ये डेडिकेशन ही उनके यहां तक पहुंचने का कारण है।

Urfi Javed

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: किन 2 ने ठुकराया और किसने एक्सेप्ट किया Bigg Boss 19 का ऑफर? सलमान खान के शो पर मिले बड़े अपडेट

‘द ट्रेटर्स’ में उर्फी ने किया था रूल

आपको बता दें, हाल ही में उर्फी ने करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ का टाइटल भी जीता है। इस शो में उनकी इनोसेंट और शातिर साइड फैंस को काफी पसंद आई है। इस रियलिटी शो में उर्फी ने अपना दिमाग कुछ ऐसा दौड़ाया कि सभी दंग रह गए। उर्फी इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट थीं, जिन्होंने बैक टू बैक 2 ट्रेटर्स को न सिर्फ एक्सपोज किया, बल्कि उनके शो से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसा लग रहा था कि उर्फी इस शो को अकेले ही रूल कर रही थीं।

First published on: Jul 18, 2025 01:11 PM

संबंधित खबरें