Urfi Javed celebrates Ganesh Chaturthi: उर्फी जावेद को सलवार सूट में देख नेटिजेंस लुटा रहे प्यार
मुंबई: बिग बॉस ओटीटी स्टार उर्फी जावेद (Bigg Boss OTT Star Urfi Javed) अपने अजीबो गरीब कपड़ों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। वो किसी भी चीज से कपड़े बनाकर उसे धारण कर सकती हैं। आए दिन उनके नए नए रूप देखने को मिलते हैं। लेकिन इस बार वो एक अलग ही अवतार में नजर आईं, जिसे देख नेटिजेंस उनपर प्यार लुटाने से नहीं थक रहे हैं।
अभी पढ़ें – Grand Bridal Entry: दुल्हन Arpita Mehta ने मंडप में ली शानदार एंट्री, वीडियो हो रहा वायरल
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो (Urfi Javed Video) शेयर किया है, जिसमें वो गुलाबी रंग के सलवार सूट में देखी जा सकती हैं। उर्फी ने ना केवल इस ट्रेडिशनल आउटफिट को कैरी किया, बल्कि गणेश चुतर्थी (Ganesh Chaturthi) के पावन अवसर पर उन्होंने गणेश वंदना (Urfi Javed sings Ganesh Vandana) भी गाई।
क्लिप में फैशनेबल उर्फी जावेद काफी खूबसूरत दिख रही हैं। बैकग्राउंड में शंकर माहदेवन की आवाज में 'एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरीतनयाय धीमहि' सुना जा सकता है, इस दौरान उर्फी जावेद भी साथ-साथ इस श्लोक को दोहराती हुई सुनी जा सकती हैं।
अभी पढ़ें – “उर्फी को मीडिया में लाने वाली ही मैं हूं…, राखी सावंत ने उर्फी जावेद पर दिया बयान
वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "गणपति बप्पा मोरेया!! ये इंडियन आइडल के लिए मेरा ऑडिशन नहीं है, किसी को भी जज बनाना है वो कोर्ट जाए! मैं गा नहीं सकती और मुझे यह पता है।" हालांकि, उर्फी ने भले ही इस वीडियो पर ट्रोलिंग की अपेक्षा की थी। लेकिन नेटिजेंस उनपर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं। उन्होंने कमेंट बॉक्स में उर्फी जावेद के कपड़ों से लेकर गणेश चतुर्थी पर उनके कोशिश तक की तारीफ की है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.