---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Urfi Javed ने फिर पहनी अजीबोगरीब ड्रेस, खूब शराफत झलकी, यूजर बोले- मछली जल की…

Urfi Javed New Look: जब यूनिक फैशन की बात हो और उर्फी जावेद का नाम न लिया जाए ऐसा तो नहीं सकता। अजीबोगरीब फैशन की क्वीन उर्फी ने एक बार फिर अपनी नै ड्रेस से सभी चौका दिया है। उर्फी जब अपनी ड्रेस के साथ पब्लिक में आती हैं तो लोगों की आंखे खुली की […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 3, 2023 19:28
Urfi Javed New Look, Urfi Javed
Image Credit : Google

Urfi Javed New Look: जब यूनिक फैशन की बात हो और उर्फी जावेद का नाम न लिया जाए ऐसा तो नहीं सकता। अजीबोगरीब फैशन की क्वीन उर्फी ने एक बार फिर अपनी नै ड्रेस से सभी चौका दिया है। उर्फी जब अपनी ड्रेस के साथ पब्लिक में आती हैं तो लोगों की आंखे खुली की खुली रहे जाती हैं। कभी वो कार की ड्रेस बनाकर आ जाती है तो कभी कील से बनी ड्रेस पहन लेती हैं। इस बार तो उर्फी मछली का चारा ही बन गई हैं।

उर्फी ने पहनी यूनिक ड्रेस (Urfi Javed New Look)

उर्फी ने हर बार की तरह इस बार भी अपने इंस्टग्राम पर अपना न्यू लुक शेयर किया है जिसमे उन्हों ने यूनिक और नई तरीके की ब्रा पहनी है। जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं कि उन्होंने प्लास्टिक से बनी ब्रा पहनी हुई है जिसके अंदर पानी और कुछ गोल्ड फीस भी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उर्फी ने पिंक कलर की पेंट और टॉप की जगह ब्रा में नजर आ रही है। वीडियो में की शुरुआत में आपको लगेगा की कुछ मछलियां अकुरियम में तैर रही है लेकिन जैसे ही कैमरा तोड़ा सा पीछे जाता है तभी नए अंदाज में उर्फी नजर आती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar के साथ शादी से पहले Twinkle को मिली थी लिव इन में रहने की सलाह, नाम सुन रह जाएंगे दंग

https://www.instagram.com/reel/CwuWaYtSkv4/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9960b0c5-5048-439e-9d97-f45042eeedfc

---विज्ञापन---

उर्फी ने फैशन वर्ल्ड में बनाया अपना नाम

उर्फी जावेद अपने इस खास और यूनिक लुक में सुर्खियों में आ गई हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा- ‘मछली जल की रानी है’। ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्फी ने कुछ ऐसी ड्रेस बनाई हो इससे पहले भी वो कई अतरंगी कपड़ो में नजर आ चुकी हैं। उर्फी ने अपने इन्हीं अतरंगी आइडिया की वजह से फैशन वर्ल्ड में अपना बड़ा नाम बना लिया है। हालांकि उर्फी का जितना नाम हो रहा है उतना ही लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी करते हैं।

उर्फी का अंदाज लोगों को आया पसंद

उर्फी जावेद की इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं । हालांकि एक शख्स ने बेजुबान जानवर का इस्तेमाल करने को लेकर उर्फी को जमकर फटकार भी लगाई है। उर्फी का ये नया वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और अब तक 72 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। उर्फी का ये नया अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

First published on: Sep 03, 2023 07:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.