Udit Narayan Viral Video: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण बीते कुछ टाइम से चर्चा में बने हुए हैं। उदित नारायण का फैन को किस करने का एक वीडियो वायरल हुआ था और इसके बाद से दिग्गज सिंगर सुर्खियों में छा गए। सोशल मीडिया पर उदित नारायण को इसके लिए खूब ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। इस बीच अब फिर से सिंगर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोई उदित नारायण को कह रहा है कि एक किस हो जाए? अब आप सोच रहे होंगे कि सरेआम उदित नारायण को ऐसा किसने कहा? तो आइए जानते हैं…
उदित नारायण का वीडियो वायरल
दरअसल, रेडिट पर उदित नारायण का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही उदित नारायण पैप्स के कैमरे के सामने पोज देने आते हैं, तो पैपराजी, उदित नारायण से कहते हैं कि सर एक किस हो जाए? हालांकि, इस दौरान उदित नारायण स्माइल करते हुए नजर आए। साथ ही वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि उदित नारायण ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम’ को भी गुनगुनाते नजर आ रहे हैं और इसके बाद उदित नारायण वहां से चले जाते हैं।
Paps got no chill says "Ek Kiss Hojaye" to Udit Narayan !!
byu/IndianByBrain inBollyBlindsNGossip
फीमेल फैन को किया था किस
अब उदित नारायण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ ही दिन पहले उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस वीडियो में उदित नारायण स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने एक फीमेल फैन को किस किया, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
#UditNarayan went from Icon to super lewd in just a minute!
A singer of his stature should be super conscious of his deeds in public. 😭
I never post content like this but ye kya hi dekh liya aaj 😭😭
— Bollywood Talkies (@bolly_talkies) January 31, 2025
क्या बोले थे उदित?
जैसे ही उदित नारायण का वो वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, तो लोगों ने उस पर रिएक्ट किया और सोशल मीडिया यूजर्स ने सिंगर को खूब ट्रोल किया था। हालांकि, इस मामले पर सफाई देते हुए उदित ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैंने क्या कभी खुद को या फिर अपनी फैमिली को या देश को शर्मिंदा करने के लिए कोई काम किया है? मैं अपनी लाइफ के इस फेज में आकर ऐसा कुछ क्यों करूंगा और वो भी तब, जब मेरे पास सब कुछ है। मेरा और मेरे फैंस का रिश्ता गहरा है और ये प्यार और अट्टू बंधन भी है।
इंडियन आइडल के सेट से वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि इसी दौरान उदित का एक और भी वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सिंगर किसी और को नहीं बल्कि मशहूर सिंगर अलका याग्निक को किस करते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे पुराने वीडियो में उदित नारायण इंडियन आइडल के सेट पर सिंगर अलका याग्निक को किस कर रहे हैं। ये वीडियो तब वायरल हुआ था, जब एक लाइव परफॉरमेंस के दौरान उदित नारायण ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना गा रहे हैं और फीमेल फैन को किस करने को लेकर ट्रोल हो रहे थे।
यह भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia की गिरफ्तारी पर ‘सुप्रीम’ रोक, कहा- शो के जरिए बाहर आई दिमाग की गंदगी