---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सुपरस्टार पापा-मम्मी की बेटी, जिसकी चमक पड़ी फीकी; विरासत में मिला स्टारडम फिर भी नहीं दे पाईं ब्लॉकबस्टर!

बॉलीवुड की एक हसीना ऐसी हैं जो विरासत में मिली स्टारडम के बाद भी एक भी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दे सकीं. आज एक्ट्रेस ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली हो लेकिन ये हसीना इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर रही हैं. चलिए आपको भी एक्ट्रेस की फिल्मी लाइफ के बारे में बताते हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Dec 27, 2025 13:05
twinkle khanna birthday
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे नेपो किड हुए हैं जो विरासत में मिली स्टारडम से भी अपनी पहचान बॉलीवुड में नहीं बना सके. वहीं इनमें से कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने मम्मी-पापा से भी बड़ा स्टारडम हासिल किया. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिनके पापा सुपरस्टार थे और उनकी मम्मी भी अपनी डेब्यू मूवी से ही स्टार बन गई थीं. लेकिन ये एक्ट्रेस खुद एक भी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दे सकी. सलमान खान और आमिर खान जैसे सितारों के साथ काम करने के बाद इस हसीना ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया. हम बात कर रहे हैं ट्विंकल खन्ना की. चलिए सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना के फिल्मी सफर के बारे में जानते हैं.

एक्ट्रेस का डेब्यू

ट्विंकल खन्ना का जन्म बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना के घर हुआ था. वहीं एक्ट्रेस की मम्मी डिंपल कपाड़िया अपनी पहली फिल्म ‘बॉबी’ से ही इंडस्ट्री की स्टार बन गई थीं. मम्मी-पापा के स्टारडम को मैच करना ट्विंकल के लिए काफी मुश्किल रहा है. ट्विंकल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में आई ‘बरसात’ फिल्म से की थी. इस फिल्म में ट्विंकल के साथ बॉबी देओल भी लीड रोल में नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2025 की 8.6 IMDB रेटिंग वाली फिल्म, जिसने तेजी से छापे सबसे ज्यादा नोट; ‘पठान’, ‘एनिमल’ और ‘छावा’ को भी चटाई धूल

इन फिल्मों में किया काम

ट्विंकल ने अपने करियर में सिर्फ 15 फिल्में की हैं और इनमें से एक्ट्रेस की एक भी फिल्म ब्लॉकबस्टर नहीं रही. इनमें ‘जान’, ‘दिल तेरा दीवाना’, ‘उफ! ये मोहब्बत’, ‘इतिहास’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘जुल्मी’, ‘सीनू’, ‘बादशाह’, ‘ये है मुंबई मेरी जान’, ‘मेला’, ‘जोरू का गुलाम’, ‘जोड़ी नंबर 1’ और ‘प्यार के लिए कुछ भी करेगा’ जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि ट्विंकल की आमिर खान के साथ आई ‘मेला’ फिल्म काफी पॉपुलर हुई थी और इस फिल्म में उनके किरदार रूपा की खूब तारीफ भी हुई थी. इसी फिल्म ने ट्विंकल को पहचान भी दिलाई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कितनी है Salman Khan की नेटवर्थ? कभी 75 रुपये थी भाईजान की सैलरी; आज एक फिल्म के लेते हैं 100 करोड़

अब क्या करती हैं एक्ट्रेस?

आमिर से पहले ट्विंकल खन्ना सलमान खान के साथ ‘जब प्यार किसी से होता है’ मूवी में काम कर चुकी हैं. साथ ही गोविंदा के साथ ‘जोरू का गुलाम’ और ‘जोड़ी नंबर 1’ मूवीज भी उनकी काफी पॉपुलर हुई थीं. साल 2001 में एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार से शादी की थी और दोनों 2 बच्चों के माता-पिता हैं. आज भले ही एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हों अब वो लेकिन ट्विंकल एक राइटर, इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं. 

First published on: Dec 27, 2025 01:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.