---विज्ञापन---

Rajat Dalal की धमकी पर टीवी एक्ट्रेस ने किया पलटवार, सोशल मीडिया पर छिड़ गई वॉर!

Ashita Dhawan Lashes out on Rajat Dalal: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रहे रजत दलाल की धमकी पर अब टीवी एक्ट्रेस अशिता धवन ने अपना पलटवार किया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 23, 2025 11:20
Share :
Ashita Dhawan Lashes out on Rajat Dalal
Ashita Dhawan Lashes out on Rajat Dalal

Ashita Dhawan Lashes out on Rajat Dalal: ‘बिग बॉस 18’ के विजेता करणवीर मेहरा की जीत के बाद एक और विवाद ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है। इस बार ये विवाद शो के सेकंड रनर अप रहे रजत दलाल और टीवी अभिनेत्री अशिता धवन के बीच देखने को मिल रहा है। दरअसल अशिता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर रजत के फैन्स को लेकर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने रजत के फैंस को ‘गुंडा’ करार दिया था। इसके बाद अशिता की स्टोरी को उनके दोस्त करणवीर ने भी रिपोस्ट किया। रजत दलाल ने फिर इसी स्टोरी पर रिएक्ट करते हुए एक वीडियो में धमकी दी, जिससे मामला और भी गरमा गया।

अशिता-करणवीर ने फैंस को कहा ‘गुंडा’

19 जनवरी को बिग बॉस 18 के फिनाले में करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी जीतने के बाद जबरदस्त खुशी मनाई। लेकिन उनके फैंस की खुशी रजत दलाल के समर्थकों के साथ सोशल मीडिया पर तीखी बहस में बदल गई। ये बहस अब भी जारी है। इसी बीच करणवीर मेहरा की दोस्त और टीवी एक्ट्रेस अशिता धवन ने रजत दलाल के फैंस पर निशाना साधते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘रजत के फैंस एकदम गुंडे जैसे हैं’ और इसके बाद उन्होंने करणवीर मेहरा की तारीफ की।

---विज्ञापन---

रजत दलाल का आया रिएक्शन 

अशिता की ये स्टोरी रजत के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने प्रतिक्रिया देने में देरी नहीं की। रजत ने अपनी एक वीडियो पोस्ट कर अशिता को चेतावनी दी कि उन्होंने उनके परिवार और नाम पर टिप्पणी करके उन लोगों ने गलत किया है।

---विज्ञापन---

अशिता ने रजत दलाल पर किया पलटवार 

इस पर अशिता धवन ने पलटवार करते हुए रजत को कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने न तो रजत और न ही उनके परिवार के खिलाफ कुछ कहा था। साथ ही, अशिता ने रजत को कानून का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई दिक्कत हुई, तो वो कानूनी कार्रवाई करने से हिचकिचाएंगी नहीं। उन्होंने अपने मैसेज में ये भी कहा कि धमकियां देना कोई समाधान नहीं है और रजत को अपनी पावर का सही इस्तेमाल करना चाहिए।

ये विवाद केवल रजत और अशिता के बीच नहीं था, बल्कि दोनों के फैंस के बीच भी सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे मामला और बढ़ता चला गया। अशिता ने साफ किया कि उन्होंने किसी की व्यक्तिगत छवि या परिवार को निशाना नहीं बनाया है और ये विवाद केवल एक विचाराधीन पोस्ट से शुरू हुआ था।

यह भी पढ़ें: Rajat Dalal ने Karanveer Mehra को दी धमकी, ‘दलाल’ शब्द का यूज करने पर भड़के

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 23, 2025 11:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें