---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Housefull 5 से लेकर Special Ops 2 तक… इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई ये फिल्में-सीरीज

Top Most Watched Original Film-Series in India: इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-सी फिल्में और सीरीज सबसे ज्यादा देखी गई हैं। आइए जानते हैं टॉप फिल्मों और सीरीज की लिस्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 4, 2025 19:01
Top Most Watched Original Film-Series in India
सबसे ज्यादा देखी गई फिल्में और सीरीज। image credit- social media

Top Most Watched Original Film-Series in India: थिएटर से लेकर ओटीटी तक मनोरंजन का तड़का लगता ही रहता है। सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक नई फिल्में और सीरीज आती रहती हैं। दर्शक घर बैठे फिल्म और सीरीज का मजा लेते हैं। ऐसे में हम आपको इस हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज और फिल्म के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते सबसे ज्यादा कौन-सी फिल्म और सीरीज स्ट्रीम की गई है?

भारत में सबसे ज्यादा देखी गई ओरिजनल सीरीज

  1. स्पेशल ऑप्स सीजन 2 (जियोहॉटस्टार)- 4.9 मिलियन व्यूज
  2. हंटर टूटेगा नहीं, तोड़ेगा सीजन 2 (अमेजन एमएक्स प्लेयर)- 3.6 मिलियन व्यूज
  3. मंडला मर्डर्स (नेटफ्लिक्स)- 3.5 मिलियन व्यूज
  4. द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 (नेटफ्लिक्स)- 2 मिलियन व्यूज
  5. मिट्टी- एक नई पहचान (अमेजन एमएक्स प्लेयर)- 1.6 मिलियन व्यूज

जियोहॉटस्टार को किया गया सबसे ज्यादा स्ट्रीम (सीरीज के मामले में)

इस हफ्ते एक बार फिर से जियोहॉटस्टार ने ऑरमैक्स की हफ्तेभर की स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप रिपोर्ट पर अपना दबदबा कायम रखा है। जी हां, इसमें ‘स्पेशल ऑप्स’ सीजन 2 और ‘सरजमीन’ ने 28 जुलाई से 3 अगस्त, 2025 के हफ्ते के लिए खुद की जगह बनाकर रखी है।

---विज्ञापन---

भारत में ओटीटी पर देखी गई सबसे ज्यादा फिल्मे

  1. सरजमीन (जियोहॉटस्टार)- 4.5 मिलियन व्यूज
  2. हाउसफुल 5 (अमेजन प्राइम वीडियो)- 3.7 मिलियन व्यूज
  3. रोंथ (जियोहॉटस्टार)- 2.6 मिलियन व्यूज
  4. कुबेर (अमेजन प्राइम वीडियो)- 2 मिलियन व्यूज
  5. 3 बीएचके (अमेजन प्राइम वीडियो)- 1.2 मिलियन व्यूज

जियोहॉटस्टार को किया गया सबसे ज्यादा स्ट्रीम (फिल्में के मामले में भी)

आरमैक्स वीडियो की मानें तो ये 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्में हैं। फिल्मों के मामले में भी जियोहॉटस्टार का दबदबा कायम है और इसने अपने पकड़ बनाकर रखी है। जियोहॉटस्टार के बाद अमेजन एमएक्स प्लेयर और फिर अमेजन प्राइम वीडियो हैं।

यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, वीडियो वायरल

---विज्ञापन---
First published on: Aug 04, 2025 07:01 PM

संबंधित खबरें