---विज्ञापन---

कैंसर ने ले ली मशहूर एक्टर की जान, बेटी ने की Tony Roberts के निधन की पुष्टि

Tony Roberts Death News: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टोनी रॉबर्ट्स का निधन हो गया है। 85 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 9, 2025 09:40
Share :
Tony Roberts
Tony Roberts

Tony Roberts Death News: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टोनी रॉबर्ट्स का निधन हो गया है। 85 साल की उम्र में अभिनेता ने आखिरी सांस ली है। उनके लंबे फिल्मी और थिएटर सफर को उनके प्रशंसक हमेशा याद करेंगे। टोनी रॉबर्ट्स ने न सिर्फ बड़े पर्दे पर अपनी अभिनय की छाप छोड़ी, बल्कि थिएटर की दुनिया में भी अपनी विशेष पहचान बनाई। उनका निधन उनके परिवार द्वारा पुष्टि किया गया और उनके निधन से हॉलीवुड की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है।

लंग कैंसर की वजह से गई जान

वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता की जान लंग कैंसर से होने वालीं दिक्कतों के चलते हुई है। एक्टर पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। टोनी रॉबर्ट्स के बारे में खास बात ये कही जाती थी कि वो हर भूमिका में पूरी तरह से समाहित हो जाते थे, चाहे वो थिएटर हो या फिर फिल्म। उन्हें वुडी एलन की फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए खास पहचान मिली।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Gr8erDays (@gr8erdays)

रॉबर्ट्स ने वुडी एलन की कई फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें एनी हॉल, हन्ना एंड हर सिस्टर्स, स्टारडस्ट मेमोरीज और रेडियो डेज जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। इन फिल्मों में उनका अभिनय हमेशा यादगार रहा और उन्हें कई बार वुडी एलन के भरोसेमंद साथी के रूप में देखा गया।

थिएटर की दुनिया में भी छोड़ी छाप

रॉबर्ट्स का करियर सिर्फ फिल्मी दुनिया तक सीमित नहीं था। वो एक कमाल के थिएटर अभिनेता भी थे और उनका नाम ब्रॉडवे स्टेज पर बहुत सम्मान से लिया जाता है। उन्हें संगीत नाटकों में उनकी शानदार भूमिकाओं के लिए भी याद किया जाता है। उन्होंने हाउ नाउ, डॉव जोन्स और शुगर जैसी म्यूजिकल रीमेक्स में अहम भूमिकाएं अदा की। इसके अलावा उनकी ब्रॉडवे पर विक्टर/विक्टोरिया में जूली एंड्रयूज के साथ की गई शानदार परफॉर्मेंस ने भी सभी को इंप्रेस किया।

1966 में की करियर की शुरुआत

वुडी एलन की 1966 की फिल्म डॉन्ट ड्रिंक द वॉटर में उनकी भूमिका ने उन्हें ब्रॉडवे स्टेज पर एक कलाकार के तौर पर पहचान दिलाई। इस फिल्म के रीमेक में भी उन्होंने अपनी भूमिका को दोहराया, जो दर्शकों को बेहद पसंद आई। इसके बाद रॉबर्ट्स ने कई फिल्मों और नाटकों में अपने काम से हर बार दर्शकों का दिल जीत लिया।

रॉबर्ट्स की मौत से उनके परिवार के सदस्य, दोस्त और प्रशंसक गहरे दुख में हैं। उनकी बेटी निकोल बर्ले ने उनके निधन की पुष्टि की और उनके लिए भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें: Arbaaz-Malaika के तलाक पर Salman Khan ने की बात, भतीजे Arhaan को दी ये सलाह

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 09, 2025 09:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें