Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

साउथ का वो सुपरस्टार, जिसने फीमेल फैन को बनाया लाइफ पार्टनर; दिलचस्प है लव स्टोरी

Thalapathy Vijay Birthday Special: गोट और और लियो जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुके साउथ सुपरस्टार थलापति विजय का आज जन्मदिन है। इस मौके पर आइए जानते हैं उनकी दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में।

थलापति विजय की लवस्टोरी। Photo Credit- X
Thalapathy Vijay Birthday Special: फिल्म स्टार्स की फैन फॉलोइंग लाख नहीं बल्कि करोड़ों में होती है। कभी ये फैंस किसी एक्टर के घर में घुसने की कोशिश करते हैं तो कभी उन्हें लेटर या गिफ्ट्स भेजकर अपना प्यार जताते हैं। आज हम आपको उस सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी ही फीमेल फैन को लाइफ पार्टनर बना लिया था। आज दो बच्चों का पेरेंट्स बन चुका ये कपल हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहा है। हम बात कर रहे हैं कॉलीवुड के सुपरस्टार थलापति विजय की जो आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में।

फैन पर हार बैठे थे दिल

थलापति विजय को फिल्मी पर्दे पर काफी कूल और बिंदास अंदाज में देखा जाता है लेकिन असल जिंदगी में वह काफी शर्मीले किस्म के एक्टर हैं। हालांकि उनका दिल अपनी ही फीमेल फैन पर आ गया था। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति को एक आम सी लड़की इतना भा गई थी कि उन्होंने उसी को अपनी लाइफ पार्टनर बनाने का फैसला कर लिया था। अगस्त, 1999 में उन्होंने संगीता नाम की अपनी फीमेल फैन से क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी रचा ली थी। आज दोनों की शादी को करीब 26 साल हो चुके हैं। दोनों दो बच्चों जेसन संजय और दिव्या साशा के पेरेंट्स है।

दिलचस्प थी थलापति की लव स्टोरी

थलापति विजय की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी वाइफ संगीता श्रीलंका की रहने वाली हैं। उस वक्त वह लंदन में रहा करती थीं। संगीता को फिल्मों का बहुत शौक था और उनके फेवरेट एक्टर उस वक्त थलापति विजय थे। 1996 में उनसे मिलने के लिए संगीता लंदन से इंडिया आ गई। जब ये बात एक्टर को पता चली तो वह हैरान रह गए। हालांकि पहली ही मुलाकात में थलापति अपनी फैन से काफी इम्प्रेस हो गए। यह भी पढ़ें: Sikandar फ्लॉप होने से क्या Salman Khan को पड़ा था फर्क? Kapil Sharma के शो पर तोड़ी चुप्पी

3 साल तक किया था डेट

संगीता से मिलने के तुरंत बाद थलापति विजय ने उन्हें शाम को अपने घर आने का इनविटेशन दे दिया था। इसके बाद एक्टर ने अपनी फैन को अपने पेरेंट्स से मिलवाया। यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर प्यार में बदल गई। करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद थलापति ने 1999 में संगीता से शादी रचा ली थी।


Topics:

---विज्ञापन---