---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Mirai BOX office collection day 1: ओपनिंग डे पर चला Mirai का जादू, ‘बागी 4’ को दी कांटे की टक्कर

तेजा सज्जा स्टारर ‘मिराई’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। रिपोर्ट बताती हैं कि फिल्म का पहला दिन बेहद सफल रहा और इसे दर्शकों व फिल्मकारों से भरपूर सराहना मिली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 13, 2025 07:57
Mirai Film
Mirai Film (Photo IMDB, X)

मिराई का दमदार बॉक्स ऑफिस ओपनिंग

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मिराई ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है। यह आंकड़ा बताता है कि दर्शकों ये फिल्म काफी पसंद आई है। आपको बताते चलें कि, Baaghi 4 ने भी अपनी रिलीज के पहले दिन रिकॉर्ड 12 करोड़ से ओपनिंग की थी. ऐसे में तेजा की फिल्म ने ओपनिंग डे पर इसे बराबर टक्कर दी है. आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने 7 दिन में 44 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

तुलना और उम्मीदें

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘मिराई’ ने ‘महावतार नरसिम्हा’, कल्याणी प्रियदर्शन की लोकाः चैप्टर 1 जैसी फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ा है, जो इस साल की बड़ी हिट्स में से एक थी। इसके अलावा फिल्म के बजट (लगभग 50 करोड़ रुपये) और तकनीकी (विशेषकर VFX) निवेश की वजह से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं कि ‘मिराई’ सिर्फ ओपनिंग पर ही नहीं, आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. वहीं दूसरी ओर ये फिल्म रजनीकांत की कूली और विद्युत जामवाल स्टारर ‘मद्रासी’ से डे 1 कलेक्शन में पीछे चल रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: टाइगर की Baaghi 4 ने बॉक्स ऑफिस पर इन 5 फिल्मों को पछाड़ा, फिर भी Lokah तक पहुंचने से दूर

राम गोपाल वर्मा से भी मिली ‘मिराई’ को तारीफ

राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में फिल्म ‘मिराई’ और इसके लीड एक्टर तेजा सज्जा की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि तेजा सज्जा, कार्तिक गट्टा और विश्वप्रसाद को एक और हिट देने के लिए शाबाशी दी जानी चाहिए। वर्मा के अनुसार, बाहुबली के बाद उन्होंने किसी भी फिल्म के लिए ऐसी सर्वसम्मत प्रशंसा नहीं सुनी है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म का वीएफएक्स और नैरेटिव ग्रिप हॉलीवुड स्तर का है। फिल्म के प्रशंसकों ने भी वर्मा के इस ट्वीट से सहमति जताई। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म वाकई हॉलीवुड के स्तर की लगती है, वहीं दूसरे यूजर ने ‘मिराई’ को अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बताते हुए कलाकारों और निर्देशक की मेहनत की खुलकर सराहना की।

यह भी पढ़ें: BOX Office Report: ‘बागी 4’ या The Bengal Files, जानिए पहले हफ्ते कौन पड़ा किस पर भारी


First published on: Sep 13, 2025 07:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.