---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Sai Dhanshika? जो बनीं एक्टर विशाल की मंगेतर, सगाई की फोटोज वायरल

Sai Dhanshika-Actor Vishal Engaged: तमिल एक्टर विशाल और साई धनशिका ने सगाई कर ली है। सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। वहीं धनशिका और विशाल की फोटोज पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर साई धनशिका कौन हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 30, 2025 07:19

Sai Dhanshika-Actor Vishal Engaged: तमिल एक्टर विशाल ने मशहूर एक्ट्रेस साई धनशिका से सगाई कर ली है। कपल ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर कर दी है। विशाल ने अपने बर्थडे पर ही साई धनशिका से सगाई कर फैंस को खुशखबरी सुनाई। दोनों की सगाई की फोटोज चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गईं। फैंस के साथ-साथ उनके इंडस्ट्री के फैंस भी साई धनशिका और विशाल को खूब बधाईयां दे रहे हैं। चलिए आपको विशाल की मंगेतर साई धनशिका के बारे में बताते हैं कि आखिर वो कौन हैं?

यह भी पढ़ें: Panchayat के ‘दामाद जी’ ने रचाई शादी, सामने आईं ताजा तस्वीरें, हल्दी में पहुंचीं थीं Huma

---विज्ञापन---

कौन हैं धनशिका?

विशाल के साथ-साथ साई धनशिका भी साउथ इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। वो 16 साल की उम्र से इंडस्ट्री में एक्टिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस ने साल 2006 में आई तमिल फिल्म ‘थिरूडी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साई धनशिका ने ‘मांजा वेलु’, ‘पेरनमई’ और ‘परदेसी जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई।

रजनीकांत के संग किया काम

साई धनशिका को असली पहचान साल 2016 में आई रजनीकांत की मूवी ‘कबाली’ से मिली। इस मूवी में साई धनशिका ने रजनीकांत की बेटी का किरदार निभाया था, जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया था। रजनीकांत की ‘कबाली’ के लिए साई धनशिका को फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके साथ ही साई धनशिका और भी कई फिल्मों के लिए अवॉर्ड जीतकर साउथ इंडस्ट्री में अपना नाम कमा चुकी हैं।

12 साल बड़े विशाल

बता दें विशाल धनशिका से 12 साल बड़े हैं और दोनों ने अपने रिश्ते को इस साल मई में कबूल किया था। तभी से फैंस दोनों की शादी का इंतजार करने लगे। वहीं अब जब धनशिका और विशाल ने सगाई की खुशखबरी दे दी है तो फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। सोशल मीडिया पर विशाल और धनशिका ने सगाई की जो फोटोज शेयर की हैं वो काफी वायरल हो रही हैं। शेयर की गई फोटोज में दोनों ने गले में जयमाला डाली हुई है। वहीं दूसरी फोटोज में धनशिका और विशाल अपनी सगाई की अंगूठी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CONFIRM! बचपन के दोस्त से शादी करेंगी Keerthy Suresh, एक्ट्रेस के पिता ने लगाई मुहर!

First published on: Aug 30, 2025 07:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.