---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘हीरा खरीदने के लिए मुझे किसी मर्द की जरूरत नहीं’, सुष्मिता सेन ने इंटरव्यू में क्या कहा था 3 साल पहले?

Sushmita Sen replied Rohman Shawl question buy diamond: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ब्रेकअप के बाद भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। रोहमन शॉल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन का हीरे के प्रति प्यार का खुलासा किया। उधर, सुष्मिता सेन ने 2022 के इंटरव्यू में ही उस सवाल का जवाब दे दिया था जो रोहमन ने अब उठाया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Jul 22, 2025 20:16
rohman and sushmita

Sushmita Sen replied Rohman Shawl question buy diamond: ‘मुझे हीरा खरीदने के लिए किसी मर्द की जरूरत नहीं है, मैं खुद अपने लिए हीरे खरीद सकती हूं, मैंने कभी किसी को हीरे उपहार में देने की इजाज़त नहीं दी।’ यह कहना था अभिनेत्री सुष्मिता सेन का 2022 में दिए एक इंटरव्यू में। Brides Today के इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने जो जवाब दिए थे, उससे जुड़े सवाल रोहमन शॉल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उठाए।

यह भी पढ़ें: Sushmita Sen ने मनाया ऐतिहासिक जीत का जश्न, 31 साल पहले 18 साल की लड़की बनी थी Miss Universe

---विज्ञापन---

सुष्मिता के लिए हीरा खरीदने की मेरी औकात नहीं

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)

सुष्मिता सेन के पूर्व प्रेमी रोहमन शॉल ने माना कि वह उनके लिए वो उनका पसंदीदा 22 कैरेट का हीरा नहीं खरीद सकते, क्योंकि उसे खरीदने की औकात नहीं है। उसे खरीदने के लिए अभी वक्त लगेगा। गौरतलब है कि रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन काफ़ी समय पहले अलग हो गए थे, लेकिन दोनों के बीच अब भी एक मज़बूत रिश्ता है। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ घूमते हुए देखा जाता है। कयास लगाए जाते हैं कि क्या वे फिर से साथ हैं? हालांकि इस सवाल पर दोनों ने कुछ नहीं कहा। हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहमन ने सुष्मिता के हीरों के प्रति प्यार को लेकर बात की।

यह भी पढ़ें: Sushmita Sen के एक्स Lalit Modi किसके साथ मना रहे वैलेंटाइन? वीडियो में दिखी नई हसीना

कभी सुष्मिता को हीरा गिफ्ट किया?

रोहमन शॉल ने जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सुष्मिता को हीरा गिफ्ट किया है या उनसे कभी कोई हीरा मिला है। इस सवाल पर हंसते हुए रोहमन कहते हैं कि जिस हिसाब का हीरा सुष्मिता को पसंद है, अभी मेरी औकात नहीं उसे ख़रीदने की। जिस दिन उस लायक बन जाउंगा तो इंशाअल्लाह ज़रूर खरीदूंगा। मैं अभी वो नहीं खरीद सकता। भगवान ने चाहा, आने वाले समय में मैं ज़रूर खरीदूंगा।”

यह भी पढ़ें: ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता…’, Sushmita Sen और उनकी बेटियों को लेकर ये क्यों बोले Rohman Shawl?

शादी की अटकलें थीं पर 2021 में हुआ ब्रेकअप

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का ब्रेकअप दिसंबर 2021 में हुआ था। सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रोहमन से अलग होने का ऐलान किया था। ब्रेकअप के बाद भी दोनों इवेंट में साथ देखे जाते हैं। हाल ही में रोहमन शॉल मुंबई में सुष्मिता सेन के मुंबई स्थित घर पर हुए समारोह में शामिल हुए थे। इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, “हमने दोस्त के रूप में शुरुआत की, हम दोस्त ही रहेंगे!!! रिश्ता बहुत पहले खत्म हो गया था… प्यार बना हुआ है!!! #nomorespeculations #liveandletlive #cherishedmemories #gratitude #love #friendship मैं आप लोगों से प्यार करती हूं!!! #duggadugga।”

यह भी पढ़ें: क्या सच में सिंगल नहीं हैं Sushmita Sen? एक्स बॉयफ्रेंड Rohman Shawl ने किया खुलासा

 

First published on: Jul 22, 2025 08:15 PM

संबंधित खबरें