Sushmita Sen replied Rohman Shawl question buy diamond: ‘मुझे हीरा खरीदने के लिए किसी मर्द की जरूरत नहीं है, मैं खुद अपने लिए हीरे खरीद सकती हूं, मैंने कभी किसी को हीरे उपहार में देने की इजाज़त नहीं दी।’ यह कहना था अभिनेत्री सुष्मिता सेन का 2022 में दिए एक इंटरव्यू में। Brides Today के इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने जो जवाब दिए थे, उससे जुड़े सवाल रोहमन शॉल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उठाए।
यह भी पढ़ें: Sushmita Sen ने मनाया ऐतिहासिक जीत का जश्न, 31 साल पहले 18 साल की लड़की बनी थी Miss Universe
सुष्मिता के लिए हीरा खरीदने की मेरी औकात नहीं
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
💎 “Unka pasandita diamond? 22 carats!” 😄
Rohman Shawl opens up about ex Sushmita Sen’s love for big bling — and why he’s not quite there yet financially.Sushmita once said: “I don’t need a man to buy me diamonds. I buy them myself.”
Queen energy, always. 👑#SushmitaSen… pic.twitter.com/w38rhpxirx— Dibya Lochan Mendali (@dibyamendali) July 22, 2025
सुष्मिता सेन के पूर्व प्रेमी रोहमन शॉल ने माना कि वह उनके लिए वो उनका पसंदीदा 22 कैरेट का हीरा नहीं खरीद सकते, क्योंकि उसे खरीदने की औकात नहीं है। उसे खरीदने के लिए अभी वक्त लगेगा। गौरतलब है कि रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन काफ़ी समय पहले अलग हो गए थे, लेकिन दोनों के बीच अब भी एक मज़बूत रिश्ता है। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ घूमते हुए देखा जाता है। कयास लगाए जाते हैं कि क्या वे फिर से साथ हैं? हालांकि इस सवाल पर दोनों ने कुछ नहीं कहा। हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहमन ने सुष्मिता के हीरों के प्रति प्यार को लेकर बात की।
यह भी पढ़ें: Sushmita Sen के एक्स Lalit Modi किसके साथ मना रहे वैलेंटाइन? वीडियो में दिखी नई हसीना
कभी सुष्मिता को हीरा गिफ्ट किया?
रोहमन शॉल ने जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सुष्मिता को हीरा गिफ्ट किया है या उनसे कभी कोई हीरा मिला है। इस सवाल पर हंसते हुए रोहमन कहते हैं कि जिस हिसाब का हीरा सुष्मिता को पसंद है, अभी मेरी औकात नहीं उसे ख़रीदने की। जिस दिन उस लायक बन जाउंगा तो इंशाअल्लाह ज़रूर खरीदूंगा। मैं अभी वो नहीं खरीद सकता। भगवान ने चाहा, आने वाले समय में मैं ज़रूर खरीदूंगा।”
Work for me is love made visible!! Life for me is a beautiful series of destined #happenstance 😉❤️😁#teaser #firstlook #newcampaign #waitforit 🤗💃🏻 I love you soooooo much @danielcbauer #riya @pyumishra #neelam & my jaan @rohmanshawl WHAT A TEAM!!!👊👏💋 I love you guys!!!💃🏻🎵 pic.twitter.com/QfdauhvffZ
— sushmita sen (@thesushmitasen) August 16, 2019
यह भी पढ़ें: ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता…’, Sushmita Sen और उनकी बेटियों को लेकर ये क्यों बोले Rohman Shawl?
शादी की अटकलें थीं पर 2021 में हुआ ब्रेकअप
48 की उम्र में शादी को तैयार Sushmita Sen ? 16 साल छोटे बॉयफ्रेंड Rohman से शादी पर बोली एक्ट्रेस #SushmitaSen #rohmanshawl pic.twitter.com/u6c0eTbIaA
— E24 (@E24bollynews) April 6, 2024
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का ब्रेकअप दिसंबर 2021 में हुआ था। सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रोहमन से अलग होने का ऐलान किया था। ब्रेकअप के बाद भी दोनों इवेंट में साथ देखे जाते हैं। हाल ही में रोहमन शॉल मुंबई में सुष्मिता सेन के मुंबई स्थित घर पर हुए समारोह में शामिल हुए थे। इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, “हमने दोस्त के रूप में शुरुआत की, हम दोस्त ही रहेंगे!!! रिश्ता बहुत पहले खत्म हो गया था… प्यार बना हुआ है!!! #nomorespeculations #liveandletlive #cherishedmemories #gratitude #love #friendship मैं आप लोगों से प्यार करती हूं!!! #duggadugga।”
यह भी पढ़ें: क्या सच में सिंगल नहीं हैं Sushmita Sen? एक्स बॉयफ्रेंड Rohman Shawl ने किया खुलासा