---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘खुद का स्पेस भी चाहिए…’, सुरभि ज्योति बोलीं- सुमित सूरी और मेरा कमरा अलग

एक इंटरव्यू में सुरभि ज्योति ने बताया कि उन्होंने और उनके पति सुमित सूरी ने अपने-अपने कमरे रखे हैं क्योंकि दोनों को अपनी पर्सनल स्पेस पसंद है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 16, 2025 22:49

अभिनेत्री सुरभि ज्योति और सुमित सूरी ने पिछले साल पारंपरिक तरीके से शादी की थी। पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में सुरभि ने बताया कि वो और सुमित एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि दोनों एक ही घर में रहते हुए भी अपने-अपने अलग कमरे भी रखते हैं क्योंकि उन्हें अपना ‘खुद का स्पेस’ भी चाहिए होता है।

सुरभि ने बताया कि मेरा और सुमित का अपना-अपना कमरा है

सुरभि ने कहा कि चूंकि दोनों ज्यादातर समय घर से काम करते हैं और बाहर जाने के बजाय घर में रहना पसंद करते हैं, तो उन्होंने आपसी सहमति से अलग कमरे रखने का फैसला किया। उन्होंने कहा,”वो भी घर से काम करते हैं और मेरी भी जब शूटिंग नहीं होती तो घर से ही काम करती हूं। हमें बाहर जाना पसंद नहीं है, हम घर पर ही खुश रहते हैं। इसलिए हमने सोचा कि क्यों न अपने-अपने कमरे रखें। वो भी ज्यादातर अकेले रहते आए हैं और मैं भी। तो ये फैसला दोनों की समझदारी से हुआ। ऐसा कम होता है, लेकिन होता है।”

---विज्ञापन---

इसके बाद उन्होंने कहा कि अलग कमरों की वजह से दोनों को अपनी-अपनी जगह मिलती है, जो उनके लिए सही काम कर रही है। “मेरी खुद की अलमारी है, खुद का बाथरूम है और मेरी जगह है। कभी वो अपने कमरे में होते हैं, कभी मैं अपने में, लेकिन हम फिर भी साथ ही हैं। ऐसा इसलिए किया क्योंकि हमारी सोच एक जैसी थी। मैं ये नहीं कह रही कि किसी को पर्सनल स्पेस देने का यही तरीका है, लेकिन हमारे लिए यही तरीका ठीक बैठा।” उन्होंने कहा कि ये तरीका उन्हें खुश रखता है, लेकिन जरूरी नहीं कि ये हर किसी के लिए सही हो।

सुरभि ज्योति और सुमित सूरी का प्रोफेशनल सफर

सुरभि और सुमित कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहे और फिर अक्टूबर 2024 में उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में शादी की। सुरभि को टीवी शोज जैसे क़ुबूल है, इश्कबाज और नागिन 3 के लिए जाना जाता है। वहीं सुमित ने द टेस्ट केस जैसे शो में काम किया है और खतरों के खिलाड़ी 4 में भी भाग लिया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Aamir Khan Productions ने डीपी बदलकर लगाया भारतीय झंडा, लोगों ने कहा ‘Damage Control’

First published on: May 16, 2025 10:49 PM

संबंधित खबरें