---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hema Malini की बेटियों के साथ कैसा है रिश्ता? Sunny Deol ने Koffee With Karan में किया खुलासा

Koffee With Karan 8: करण के शो में सनी देओल और बॉबी देओल में धमाकेदार एंट्री की। ये दूसरी बार था कि जब देओल्स करण जौहर के चैट शो में आए

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Nov 2, 2023 18:08
Koffee With Karan 8
Koffee With Karan 8

Koffee With Karan 8: इन दिनों फिल्ममेकर करण जौहर अपने चैट शो कॉफ़ी विद करण के 8वें सीजन को लेकर खूब चर्चा में है। वहीं, अब करण के शो में सनी देओल और बॉबी देओल में धमाकेदार एंट्री की। ये दूसरी बार था कि जब देओल्स करण जौहर के चैट शो में आए।

पहली बार साल 2005 में वो इस शो में नजर आए। वहीं, अब इस चैट शो में उन्होंने हेमा मालिनी की बेटियों, अहाना और ईशा देओल के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Nick Jonas ने फॉलो किया ट्रेंड, Priyanka Chopra के लिए उमड़ा पति का प्यार

वो मेरी बहनें है- सनी देओल

करण जौहर के चैट शो में सनी देओल और बॉबी देओल ने बात करते हुए बताया कि अहाना और ईशा के साथ उनके रिश्ते कैसे है। ईशा और अहाना देओल के साथ अपने रिश्ते को लेकर सनी ने कहा कि वो मेरी बहनें है और ये ही है जो है, ये कोई भी नहीं बदल सकता है। वो बहुत खुश थे और इन सबके बीच सबसे खूबसूरत चीज ये हुई कि मेरी फिल्म सक्सेसफुल हो गई। बता दें कि इस साल सनी की गदर 2 रिलीज हुई है, जिसे दर्शको ने बेहद प्यार दिया।

---विज्ञापन---

गदर 2 की स्क्रीनिंग पर हुआ था देओल्स का रियूनियन 

इतना ही नहीं बल्कि अगस्त में गदर 2 की स्क्रीनिंग पर सनी और बॉबी का अहाना और ईशा का एक-साथ रियूनियन हुआ था। फिल्म को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया का जश्न मनाते हुए ईशा ने अगस्त में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। सनी और बॉबी ने न सिर्फ इवेंट की शोभा बढ़ाई बल्कि स्क्रीनिंग के दौरान ईशा और अहाना के साथ पोज भी दिया। कथित तौर पर यह पहली बार था कि धर्मेंद्र के चार बच्चे- हेमा मालिनी से ईशा और अहाना और प्रकाश कौर से सनी और बॉबी- एक साथ सार्वजनिक रूप से नजर आए थे। वहीं, अब सनी का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

First published on: Nov 02, 2023 06:08 PM

संबंधित खबरें