---विज्ञापन---

मुझे फिर से जेल जाने में नहीं होगा संकोच…, सुहाना का हाथ थामने वाले को शाहरुख खान का अल्टीमेटम!

Shah Rukh Khan 7 Rules for Suhana's Boyfriend: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं। तो आइए सुहाना के जन्मदिन पर हम आपको किंग खान और सुहाना से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: May 22, 2024 09:36
Share :
Suhana Khan & Shah Rukh Khan (1)
Suhana Khan & Shah Rukh Khan

Suhana Khan Birthday: शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान आज 24 साल की हो गई हैं। सुहाना ने 2023 में जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बेशक सुहाना की ये फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी मगर स्टार किड्स की फेहरिस्त में मशहूर सुहाना की पॉपुलैरिटी अभी भी कम नहीं हुई है। सुहाना आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं तो आइए सुहाना के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं।

शाहरुख की शर्तें

---विज्ञापन---

आमतौर पर शाहरुख खान की अपने तीनों बच्चों के साथ खास बॉन्डिंग है। मगर सुहाना को लेकर किंग खान कुछ ज्यादा ही पजेसिव हैं। तभी तो उन्होंने सुहाना के बॉयफ्रेंड के लिए कुछ शर्तें रखी हैं यानी जो भी लड़का किंग खान की उन शर्तों पर खरा उतरेगा, वही उनकी लाडली को डेट करने का हकदार होगा। तो आइए जानते हैं कि क्या है शाहरुख की वो शर्तें?

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by D’YAVOL X (@dyavol.x)

1. सुहाना को डेट करने वाले शख्स के पास एक अच्छी नौकरी होनी चाहिए।

2. शाहरुख ने कहा कि उसे ये समझना होगा कि मैं उसे बिल्कुल पसंद नहीं करता।

3. सुहाना के बॉयफ्रेंड को इस बात का ध्यान रखना होगा कि शाहरुख हर जगह मौजूद हैं।

4. उस शख्स के पास एक वकील होना चाहिए।

5. शाहरुख के अनुसार उसे इस बात का ध्यान रखना होगा कि सुहाना मेरी राजकुमारी है और उसने मेरी बेटी को जीता नहीं है।

6. अगर उस शख्स ने सुहाना को तंग किया तो शाहरुख को फिर से जेल जाने में कोई संकोच नहीं होगा।

7. जैसा बर्ताव वो सुहाना के साथ करेगा, शाहरुख भी उसके साथ वैसा ही बर्ताव करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

सुहाना की मर्जी सबसे ऊपर

हालांकि सभी शर्तें गिनाने के बाद शाहरुख का कहना था कि इन सभी चीजों से ज्यादा उनके लिए सुहाना की फीलिंग्स अहमियत रखती है। इसलिए अगर सुहाना किसी को अपने लिए पसंद करेंगी तो किंग खान को हामी भरनी ही पड़ेगी। बता दें कि सुहाना खान अक्सर अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्या नंदा के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं।

सुहाना की नेट वर्थ

सुहाना की नेट वर्थ की बात करें 24 साल की उम्र में ही वो 13 करोड़ की मालकिन हैं। मेबेलिन और लक्स सोप की ब्रांड ऐम्बेस्डर रह चुकीं सुहाना के पास मुंबई में खुद का आलीशान घर है तो वो लक्जरी कारों की भी बेहद शौकीन हैं। सुहाना के पास रेंज रोवर और लेंबोर्गिनी जैसी लक्जरी कार है, जिनमें उन्हें अक्सर स्पॉट किया जाता है।

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: May 22, 2024 09:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें