टीवी की 61 साल की मशहूर एक्ट्रेस सुधा चंद्रन की पर्सनल लाइफ चर्चाओं में आ गई है. एक्ट्रेस का हाल ही में एक माता की चौकी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो माता की भक्ति में डूबती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस को उनके पति संभालते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस के साथ-साथ उनके पति भी चर्चाओं में आ गए हैं. सुधा चंद्रन के पति का नाम रवि डांग है और एक्ट्रेस के साथ उनका रिश्ता काफी स्पेशल रहा है. परिवार के खिलाफ जाकर सुधा चंद्रन ने रवि से शादी की थी और दोनों ने शादी के टाइम बच्चे ना करने का फैसला किया था, जिसके बाद आज शादी के 31 साल बाद भी दोनों के कोई बच्चा नहीं है.
रवि डांग एक पंजाबी असिस्टेंट डायरेक्टर हैं और साथ ही रवि सुधा चंद्रन की डांस एकेडमी भी मैनेज करते हैं. दोनों की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच पहली नजर वाला प्यार हो गया. सुधा जहां एक तमिल ब्राह्मण हैं तो वहीं रवि डांग एक पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. दोनों का कल्चर अलग होने की वजह से दोनों के माता-पिता शादी के लिए नहीं माने थे, जिसके बाद दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी. 6 साल की डेटिंग के बाद कपल ने 1994 में मुंबई के चेंबूर में चिरानागर मुरुगन मंदिर में शादी की थी. आज दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम हैं.









