TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

13 साल की ‘श्रीदेवी’ ने निभाया था इस एक्टर की सौतेली मां का रोल, ये फिल्म बनी करियर का टर्निंग प्वाइंट

Sridevi In Moondru Mudichu: श्रीदेवी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस थी. उनके साथ काम करने के लिए बड़े बड़े एक्टर तरसते थे. लेकिन महज 13 साल की उम्र श्रीदेवी ने इस एक्ट्रर की सौतेली मां का रोल निभाया. हालांकि, इसी फिल्म ने उनके करियर को तगड़ा बूस्ट दिया था.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 13, 2026 14:36
Sridevi and Rajinikanth Movie In Moondru Mudichu
रजनीकांत और श्रीदेवी की फिल्में

Sridevi and Rajinikanth Movies: श्रीदेवी सिर्फ खूबसूरती में ही आगे नहीं बल्कि भारत की पहली सुपरस्टार भी बनी. उस समय उनके साथ कई बड़े एक्टर्स काम करने के लिए तरसते थे. इस कमाल की एक्ट्रेस ने महज 4 वर्ष की उम्र से ही अभिनय शुरू कर दिया था. लेकिन उनके करियर में एक ऐसा मोड़ आया जिसने सबको हैरान कर दिया. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि जिस उम्र में बच्चे स्कूल और खेल-कूद में व्यस्त रहते हैं, उस उम्र में श्रीदेवी ने पर्दे पर ‘सौतेली मां’ का गंभीर किरदार निभाया था?

यह भी पढ़ें: ‘भाई! मां और पापा का ख्याल…’, नेहा बिजलानी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, पिता के लिए लिखा इमोश्नल नोट

---विज्ञापन---

जब रजनीकांत की मां बनीं श्रीदेवी

यह बात साल 1976 की है, जब तमिल फिल्म ‘मूंदरू मुदिचू’ (Moondru Mudichu) रिलीज हुई थी. इस फिल्म के समय श्रीदेवी की उम्र मात्र 13 साल थी. इस फिल्म में उनके साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार, रजनीकांत और कमल हासन मुख्य भूमिकाओं में थे. श्रीदेवी ने रजनीकांत की सौतेली मां का रोल निभाया था.

क्या थी रजनीकांत की उम्र?

उस समय रजनीकांत की उम्र लगभग 25-26 साल थी. एक 13 साल की बच्ची का अपने से दोगुनी उम्र के अभिनेता की मां का किरदार निभाना वाकई चुनौतीपूर्ण था, लेकिन श्रीदेवी ने अपनी परिपक्व अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया. यही फिल्म उनके करियर का वो टर्निंग प्वाइंट बनी, जिसने उन्हें भारत की पहली महिला सुपरस्टार बनाया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पवन सिंह के शो में मचा बवाल, लोग हुए चोटिल, दर्जनों कुर्सियां भी टूटीं, बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने भांजी लाठियां

‘मूंदरू मुदिचू’ की सफलता

‘मूंदरू मुदिचू’ फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर के. बालचंदर ने किया था. फिल्म में श्रीदेवी के किरदार का नाम ‘चिलम्मा’ था. उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया जो अपने अपमान का बदला लेने के लिए उस व्यक्ति के पिता से शादी कर लेती है जो उसे परेशान करता था. इस फिल्म की सफलता ने यह साबित कर दिया कि श्रीदेवी केवल एक ‘चाइल्ड आर्टिस्ट’ नहीं हैं, बल्कि उनमें एक मंझी हुई अभिनेत्री बनने की पूरी क्षमता है.

यह भी पढ़ें: महादेव की दीवानी बनी ये अफगानी मॉडल, मुस्लिम नाम के पीछे जोड़ा ‘शंकर’, रोजाना करती हैं पूजा-पाठ

First published on: Jan 13, 2026 02:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.