---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर का हुआ निधन, साउथ की Singam में दिखाया था दम; इंडस्ट्री में मचा कोहराम

South Actor Arulmani Passed Away: साउथ के पॉपुलर एक्टर के निधन की दुखद खबर सामने आई है। एक्टर ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने फिल्म 'सिंघम' से पूरी दुनिया में पहचान बनाई थी। लेकिन अब डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर सभी को झटका दे दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Apr 12, 2024 16:51
Share :
South Actor Arulmani Passed Away
साउथ के मशहूर एक्टर ने तोड़ा दम, निधन की खबर से छाया मातम

South Actor Arulmani Passed Away: साउथ इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आई है। अब एक मशहूर साउथ एक्टर का निधन हो गया है। जिसे पूरी दुनिया ने अपनी सिर-आंखों पर बिठाकर रखा था अब वो मशहूर कलाकार हमारे बीच नहीं रहा। इस एक्टर ने साउथ की ‘सिंघम’ (Singam) में दमदार रोल प्ले किया था। ये वही, फिल्म है जिसका रीमेक हिंदी में भी लोगों ने खूब पसंद किया। साउथ की जिस हिंदी रीमेक फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) सिंघम (Singham) के रोल में नजर आए थे, अब उसके कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

चंद दिनों के अंदर 4 एक्टर्स की मौत

तमिल एक्टर अरुलमणि (Arulmani) ने चेन्नई में अपनी अंतिम सांस ली और अब ये दुखद खबर सुन पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। बता दें, एक के बाद एक साउथ कलाकारों के निधन की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा लगा रहा है जैसे इंडस्ट्री को कोई श्राप लग गया हो। हाल ही में मशहूर कॉमेडियन और एक्टर शेषु (Seshu) की मौत की खबर आई थी। उनके बाद डेनियल बालाजी (Daniel Balaji) ने 48 साल की उम्र में जिंदगी का साथ छोड़ दिया और फिर एक्टर विशेश्वर राव (Vishweshwara Rao) कैंसर की वजह से मौत के मुंह में चले गए। अब इस लिस्ट में चौथा नाम एक्टर अरुलमणि का जुड़ गया है।

---विज्ञापन---

क्या है मौत का कारण?

बता दें, अरुलमणि न सिर्फ बेहतरीन एक्टर थे बल्कि वो पॉलिटिक्स की दुनिया से भी जुड़े हुए थे। हाल ही में वो पोलिटिकल पार्टी AIADMK के लिए कैम्पेनिंग भी कर रहे थे। आने वाले चुनाव की तैयारियों में वो पूरी तरह से जुटे हुए थे। कहा जा रहा है कि एक्टर लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए दस दिनों से तमिलनाडु के कई हिस्सों का दौरा कर रहे थे। हालांकि, अब वो छोटा सा ब्रेक लेकर वापिस चेन्नई लौट आए थे लेकिन वापिस आते ही उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी। एक्टर की शिकायत के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल पहुंचने में उन्हें देर हो गई थी और डॉक्टरों ने उनकी जांच करने के बाद एक्टर को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के नाम पर धोखाधड़ी का पर्दाफाश, पकड़ा गया आरोपी काम के बदले यूं दे रहा था झांसा

चुनाव प्रचार से लौटे थे एक्टर

डॉक्टरों ने एक्टर अरुलमणि की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। यानी दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी 65 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है। ये खबर सुन अब सभी को गहरा सदमा लगा है। जो शख्स लगातार चुनाव प्रचार में जुटा हुआ था वो अचानक इस दुनिया को छोड़कर चला गया, ये सुनकर ही हर किसी को बड़ा झटका लगा है। अब उनके जाने से न सिर्फ सिनेमा जगत में बल्कि राजनीति की दुनिया में भी मातम के बदल छा गए हैं।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Apr 12, 2024 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें