---विज्ञापन---

Sonali Bendre पर अंडरवर्ल्ड ने लगा दी थी पाबंदी, कई फिल्मों से निकाला गया

Sonali Bendre: अंडरवर्ल्ड को पसंद नहीं थी सोनाली बेंद्रे। कई फिल्मों से दिया था निकाल, तो कई बार एक्ट्रेस ने साइन ही नहीं की फिल्में।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 8, 2024 08:08
Share :
Sonali Bendre
Sonali Bendre, image credit- instagram

Sonali Bendre: फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है, जिसके तार अंडरवर्ल्ड तक जुड़े हुए हैं। वजह चाहे कुछ भी हो, लेकिन अक्सर जब भी हिंदी सिनेमा का जिक्र किया जाता है, तो अंडरवर्ल्ड का नाम आना तो लाजमी है। एक टाइम ऐसा भी था जब हिंदी सिनेमा में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा होता था और किसे फिल्म में रखना है और किसे नहीं ये भी अंडरवर्ल्ड के कहने पर किया जाता था। जो अंडरवर्ल्ड से जुड़े होते थे या करीबी होते थे उनकी तो चांदी ही चांदी, लेकिन जो अंडरवर्ल्ड से खुद को दूर रखते थे, तो उनका रिजेक्शन भी लाजमी था। आज हम आपको एक ऐसी ही हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर अंडरवर्ल्ड ने पांबदी लगा थी और एक-दो नहीं बल्कि कई फिल्मों से उन्हें रिजेक्ट भी कर दिया? आइए जानते हैं…

यह भी पढ़ें- मशहूर म्यूजिक कंपोजर विजय आनंद ने छोड़ी दुनिया, इंडस्ट्री में शोक की लहर

---विज्ञापन---

फिल्मों में लगा होता था अंडरवर्ल्ड का पैसा

दरअसल, हम बात कर रहे हैं मशहूर बी-टाउन एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, एक समय ऐसा था जब हिंदी सिनेमा पर अंडरवर्ल्ड का राज हुआ करता था और इसके चलते सोनाली को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल, 90 के दशक में बी-टाउन की ज्यादातर फिल्मों पर अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा होता था और अगर फिल्म की हीरोइन अंडरवर्ल्ड के करीब होती थी, तो फिल्म में उनका रहना पक्का, नहीं तो उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया जाता था।

फिल्म साइन करने के बाद निकाल दिया जाता था

अपने एक इंटरव्यू में सोनाली ने खुद खुलासा करते हुए बताया था कि कई फिल्में ऐसी थी, जो उन्होंने साइन तो कर ली होती थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही फिल्म के प्रोड्यूसर का फोन आता था और वो कह देते थे कि आपकी जगह फिल्म में किसी और को रख लिया गया है। जी हां, कई फिल्में ऐसी थी, जो सोनाली ने साइन तो की, लेकिन बाद में उन्हें ही फिल्म से बाहर कर दिया गया।

सोनाली ने कई बड़े हीरोज के साथ काम किया

हालांकि कई बार तो ऐसा भी होता था कि सोनाली को खुद ही पता लग जाता था कि जिस फिल्म का ऑफर उनके पास है, उसमें अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा है और इसलिए वो खुद ही इसे छोड़ देती थी। 90 के दशक में सोनाली ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड के बड़े हीरोज के साथ सोनाली ने अपने काम का जलवा दिखाया है।

अपनी खूबसूरती और टैलेंट के लिए जानी जाती थी सोनाली

भले ही उस वक्त सोनाली की गिनती बड़ी हीरोइनों में नहीं होती थी, लेकिन अपनी खूबसूरती और टैलेंट के लिए सोनाली हमेशा से जानी जाती रही हैं। बता दें कि अंडरवर्ल्ड ने हमेशा ही बॉलीवुड को अपने निशाने पर रखा है और समय-समय पर अपना रौब भी दिखाया है। जिन फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का पैसा होता था और हीरोइनों की पहचान अंडरवर्ल्ड से होती थी उनको तो फिल्म मिल जाती थी, लेकिन जिनको अंडरवर्ल्ड पसंद नहीं करता था, उनका फिल्मों से निकाल देता था।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 08, 2024 08:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें