---विज्ञापन---

‘सीरियल किलर को Salman Khan से ज्यादा तमीज’, Somy Ali ने एक्टर संग रिलेशनशिप पर फिर साधा निशाना

Somi Ali on Relationship With Salman Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली ने एक बार फिर सलमान खान पर कड़ा हमला बोलते हुए उनकी तुलना अमेरिका के सीरियल किलर से कर दी है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 4, 2024 23:05
Share :
सोमी अली
सोमी अली

Somi Ali on Relationship With Salman Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकीं सोमी अली ने हाल ही में रेडिट पर एक आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान सलमान खान के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 90 के दशक में सलमान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए सोमी ने न सिर्फ सलमान के बुरे बर्ताव के बारे में बताया बल्कि उनपर कड़ा हमला भी किया है। क्या कुछ कहा है सोमी अली ने, चलिए आपको बताते हैं।

सलमान के साथ रिश्ते पर बोलीं सोमी

एचटी सिटी की खबर के मुताबिक सोमी ने सलमान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ रहने के दौरान सलमान ने ‘8 नाइट स्टैंड’ किए थे। जब एक यूजर ने पूछा कि वो बॉलीवुड छोड़ने के पीछे का कारण क्या था, तो सोमी ने कहा, ‘मैं सलमान के 8 नाइट स्टैंड से थक चुकी थी। मुझे रोज शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना सहन करनी पड़ती थी।’ उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद इस रिश्ते से खुद को बाहर निकाला।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का जिक्र

सोमी ने इस दौरान ये भी कहा कि उन्हें कई बार बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए संपर्क किया गया, लेकिन सलमान के कारण उन्हें वापस आने से रोका गया। वो कहती हैं, ‘मैंने बॉलीवुड में सिर्फ अपने क्रश के लिए कदम रखा था, जो कि एक निराशाजनक अनुभव साबित हुआ। मुझे लगता है कि टेड बंडी में सलमान से बेहतर तमीज थी।’

सलमान खान की सुरक्षा पर चिंता

सोमी ने सलमान खान-लॉरेंस बिश्नोई विवाद पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने बिश्नोई को बॉलीवुड का नया ‘दाऊद’ बताते हुए कहा, ‘हालांकि मैं सलमान से नफरत करती हूं, लेकिन मैं उसकी हत्या का समर्थन नहीं करती। मैं अहिंसा को सपोर्ट करती हूं’।

सोमी ने बिश्नोई को एक डायरेक्ट मैसेज भेजते हुए कहा कि वो उससे जूम कॉल पर बात करना चाहती हैं। ये संदेश सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, खासकर जब से मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गैंग के एक सदस्य को सलमान को मारने के कथित प्लॉट में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: Singham Again के बाद अब इस फिल्म में Salman Khan का कैमियो? फैंस को दिखी झलक!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 04, 2024 10:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें