Shilpa Shetty Completes 30 Years In Bollywood: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस की पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने अब अपने फैंस को एक गुड न्यूज़ दी है। दरअसल, अब एक्ट्रेस को इस इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं। शिल्पा ने फिल्म ‘बाजीगर’ के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो काजोल (Kajol) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आई थीं। वहीं, अब इस फिल्म के 30 साल पूरे होने पर उन्होंने एक खास पोस्ट शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Aadar Jain और Tara Sutaria के बीच ‘थर्ड व्हील’ बनीं Alekha Advani? पुरानी फोटोज के साथ वायरल हुए मीम्स
शिल्पा को बॉलीवुड में पूरे हुए 30 साल
एक्ट्रेस ने फिल्म से एक क्लिप शेयर किया। इसमें ‘बाजीगर’ के 30 साल पूरे होने पर तैयार किया गया है। बता दें, साल 1993 में ये फिल्म रिलीज हुई थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने भी इंडस्ट्री में अपना 30 साल पूरा कर लिया जिसके बाद अब उन्होंने काजोल और शाहरुख खान को शुक्रिया अदा किया है। साथ ही कुछ ऐसा लिखा जिसे पढ़ने के बाद फैंस भी खुश हो जायेंगे। तो चलिए देखते हैं एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट में क्या कहा।
एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट
एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बाजीगर और मैंने 12 नवंबर को 30 साल पूरे कर लिए!
शुक्रिया…
@jainrtn जी और #Venus मेरी गाइडिंग लाइट बनने के लिए। आपको अपने जीवन में पाकर मैं बहुत भाग्यशाली हूं।
शाहरुख खान… एक सच्चा बाजीगर होने और मेरे एकमात्र अभिनय स्कूल के लिए। आपकी को-स्टार थी लेकिन तब, अब और हमेशा के लिए आपकी फैन हूं।
अब्बास भाई और मस्तान भाई… बच्चों की तरह मुझे संभालने और खुद से ज्यादा मुझ पर भरोसा करने के लिए
काजोल… दोस्ती करने और (अनजाने में) मुझे निडर होने की कला सिखाने के लिए।’
बाजीगर को हुए 30 साल
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘मैं बहुत धन्य महसूस करती हूं… मैं इसके लिए अपने दर्शकों के प्रति आभारी हूं! यहां आने वाले अगले 30 सालों के लिए।
अगर मुझे पता होता कि किसी बिल्डिंग से फेंके जाने पर मुझे 30 साल की लंबी उम्र मिलेगी, तो मैं खुशी-खुशी दोबारा धक्का खा लुंगी। आखिरकार, “हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं!”‘ अब शिल्पा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।