Shefali Jariwala Net Worth: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शुक्रवार की देर रात निधन हो गया है। जैसे ही ये खबर आई तो फिल्म से टीवी इंडस्ट्री तक शोक की लहर दौड़ गई। अचानक हुई एक्ट्रेस की मौत पर किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि शेफाली अपनी हेल्थ को लेकर काफी कॉन्शियस थीं। रेगुलर जिम और वर्कआउट करते हुए उन्होंने हमेशा खुद को फिट रखा। हालांकि कार्डियक अरेस्ट ने उनसे उनकी जिंदगी छीन ली। शेफाली जरीवाला अपने पीछे करोड़ों रुपये की संपत्ति छोड़ गई हैं। आइए जानते हैं कि उनकी नेट वर्थ कितनी थी?
शेफाली जरीवाला की नेटवर्थ
शेफाली जरीवाला ने महज 19 साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। उनका पहला एल्बम सॉन्ग ‘कांटा लगा’ जब रिलीज हुआ तो वह रातों-रात फेमस हो गई थीं। साल 2002 में आए इस गाने के लिए एक्ट्रेस को 7 हजार रुपये मिले थे, जिसका खुलासा शेफाली ने खुद एक इंटरव्यू में किया था। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, शेफाली जरीवाला की कुल नेट वर्थ 7.5 करोड़ रुपये थी। हालांकि ये आंकड़े स्पष्ट नहीं हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
एक परफॉर्मेंस के चार्ज करती थीं लाखों रुपये
शेफाली जरीवाला अपनी एक परफॉर्मेंस के लिए 10-25 लाख रुपये चार्ज करती थीं। इसके अलावा उन्हें कुछ फिल्मों और रियलिटी शो में भी देखा जा चुका है। रियलिटी शोज के लिए एक्ट्रेस लाखों में फीस चार्ज करती थीं। उन्हें ‘बूगी वूगी’, ‘नच बलिए 5’, ‘नच बलिए 7’ और ‘बिग बॉस 13’ में देखा जा चुका है। इसके अलावा उनकी कमाई का जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया था।
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala की वो ख्वाहिश, जो रह गई अधूरी; इंटरव्यू में किया था खुलासा
आखिरी बार इस शो में आईं नजर
शेफाली जरीवाला फिल्मों में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रही हैं लेकिन साउथ की कुछ फिल्मों में उन्हें साइड रोल में देखा गया था। इसके अलावा वह ‘शोस्टॉपर’, ‘आउच’ और ‘बेबी कम ना’ जैसी वेब सीरीज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज ‘शैतानी रस्में’ में देखा गया था। ये हॉरर सीरीज थी, जो जनवरी, 2025 तक जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी। इस वेब सीरीज में शेफाली जरीवाला ने कपालिका का किरदार प्ले किया था।