TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

IIFA Awards में Kareena Kapoor के गले लगकर क्या बोले Shahid Kapoor? दिया खास मूमेंट पर रिएक्शन

Shahid Kapoor Reaction on Meeting Kareena: आईफा अवॉर्ड्स 2025 में शाहिद कपूर और करीना कपूर का रियूनियन चर्चाओं का विषय बन गया। इस मुलाकात के बाद जब शाहिद से इस पर रिएक्शन लिया गया तो उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।

Shahid Kapoor Reaction on Meeting Kareena
Shahid Kapoor Reaction on Meeting Kareena: IIFA 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं एक्ट्रेस करीना कपूर के बीच एक खास पल देखने को मिला, जिसने उनके फैंस को बेहद खुश कर दिया। दोनों कलाकारों को साथ में बातचीत और गले मिलते हुए देखा गया, जिसे कैमरों ने कैद कर लिया। सालों बाद इस तरह की पब्लिक अपीयरेंस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, लेकिन शाहिद ने इसे पूरी तरह ‘नॉर्मल’ बताया है। जब शाहिद कपूर से इस मूमेंट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।

शाहिद कपूर का रिएक्शन

आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर जब शाहिद से करीना के साथ इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'हमारे लिए इसमें कुछ भी नया नहीं है। हम स्टेज पर मिले और कई जगह एक-दूसरे से टकराते रहते हैं। ये हमारे लिए पूरी तरह सामान्य है। अगर लोगों को ये अच्छा लगा, तो ये अच्छी बात है।'

शाहिद के इस बयान के बाद फैंस के बीच चर्चाएं और तेज हो गईं। कई लोगों ने इस मुलाकात को बीते दिनों की यादों से जोड़ा, तो कुछ ने इसे इंडस्ट्री में प्रोफेशनलिज़्म की मिसाल बताया।

---विज्ञापन---

बॉलीवुड की चर्चित लव स्टोरी

करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी 2004 में बनी थी, जब दोनों ने फिल्म 'फिदा' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। ये रिश्ता लंबे समय तक चला, लेकिन फिल्म 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान दोनों के रास्ते अलग हो गए। इसके बाद भी दोनों ने अपने करियर पर फोकस बनाए रखा और अलग-अलग राहों पर बढ़ते रहे।

---विज्ञापन---

दोनों ने 'फिदा', 'जब वी मेट' और 'चुप चुप के' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है, जो आज भी दर्शकों को बेहद पसंद हैं। खासकर 'जब वी मेट' में शाहिद-करीना की जोड़ी को खूब सराहा गया और ये बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक फिल्मों में से एक मानी जाती है।

अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में खुश

शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी कर ली और उनके दो प्यारे बच्चे मीशा कपूर और जैन कपूर हैं। वहीं करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की और अब वो तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान की मां हैं।

हालांकि दोनों की निजी जिंदगी अलग-अलग राहों पर चल रही है, लेकिन जब भी वे किसी इवेंट में मिलते हैं, तो दोस्ताना अंदाज में बातचीत करते हैं। उनकी इस मुलाकात ने ये साबित कर दिया कि समय के साथ पुरानी चीजें भुलाकर आगे बढ़ा जा सकता है।

IIFA 2025 में दोनों की धमाकेदार परफॉर्मेंस

IIFA 2025 का ये 25वां संस्करण जयपुर, राजस्थान में हो रहा है, जहां शाहिद और करीना दोनों अपने परफॉर्मेंस से स्टेज पर धमाल मचाने वाले हैं। जहां शाहिद अपने सुपरहिट गानों पर डांस करेंगे, वहीं करीना अपने दादा और बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर राज कपूर को ट्रिब्यूट देंगी। इस अवॉर्ड नाइट की ये मुलाकात भले ही फैंस के लिए ‘स्पेशल मोमेंट’ रही हो, लेकिन शाहिद और करीना के लिए ये सिर्फ एक और प्रोफेशनल इवेंट का हिस्सा थी।

यह भी पढ़ें: IIFA Awards में Shahid-Kareena के बाद एक और एक्स कपल ने मिलाई नजरें, हग करके खत्म किया सालों का इंतजार


Topics:

---विज्ञापन---