---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Z5 की 2 घंटे 40 मिनट की थ्रिलर फिल्म, जो बनकर रह गई मास्टरपीस; नोवल पर बेस्ड है कहानी

बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म है जो एक मास्टरपीस बनकर रह गई है. इस फिल्म में आपको एक से एक बढ़कर बड़े सितारे देखने को मिलेंगे. चलिए आपको भी मूवी के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 16, 2025 12:05
shahid kapoor haider on Z5
बॉलीवुड की वो मूवी जो बनकर रह गई मास्टरपीस

Z5 Shahid Kapoor Movie: बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं जो सिनेमाघरों में ज्यादा चल नहीं सकी लेकिन ओटीटी पर आते ही इन फिल्मों को काफी देखा गया गया. इसके साथ ही कुछ फिल्में ऐसी हैं जो मास्टरपीस बनकर ओटीटी पर छुपी रह गईं. आज हम ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे रिलीज होने के बाद कुछ खास पहचान नहीं मिल सकी, लेकिन वो आज मास्टरपीस बनकर रह गई है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘हैदर’ फिल्म है. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फिल्म की कहानी

‘हैदर’ फिल्म की कहानी शेक्सपियर के नोवल पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी की शुरुआत कश्मीर में उग्रवाद के दौर से शुरू होती है. इस दौरान डॉक्टर हिलाल मीर अपने घर में ही आतंकी नेता इखलाक का ऑपरेशन करता है. अगले दिन सेना के छापे में इखलाख मारा जाता है और हिलाल को पूछताछ के लिए ले जाया जाता है. बाद में हिलाल मीर का घर भी बम से उड़ा दिया जाता है. कुछ समय बाद हिलाल का बेटा हैदर अलीगढ़ से वापस आकर अपने पिता की तलाश शुरू करता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो हीरो जिसने ‘डर’ को ठुकराया, मूवी के ब्लॉकबस्टर होते ही पछताया! फिर दी 15 फ्लॉप फिल्में

हर मोड़ पर ट्विस्ट

मूवी की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब हैदर को पता चलता है कि उसके पिता की मौत के पीछे उसकी मां गजाला का हाथ होता है. हैदर की मां और  उसके चाचा खुर्रम दोनों मिलकर हिलाल को रास्ते से हटाते हैं. खोज के दौरान रूहदार नाम का एक अजनबी हैदर को बताता है कि खुर्रम ने हिलाल के साथ धोखा किया था. इस बीच हैदर की गर्लफ्रेंड अर्शिया का किस्सा भी सामने आता है जो आत्महत्या कर लेती है. क्लाइमेक्स में सबके चेहरे से नकाब उतरता है या नहीं इसे जानने के लिए आपको ये फिल्म जी5 पर देखनी होगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Globe Trotter इवेंट में छाईं Priyanka Chopra, देसी गर्ल का लुक इंटरनेट पर वायरल

फिल्म में कौन-कौन?

विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ-साथ तब्बू, श्रद्धा कपूर, केके मेनन और इरफान खान जैसे बड़े सितारे नजर आए. ये फिल्म विलियम शेक्सपियर के नोवल ‘हैमलेट’ पर आधारित है. वहीं मूवी में हर मोड़ पर आपको ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. वीकेंड पर देखने के लिए ये बेस्ट चॉइस है. 

First published on: Nov 16, 2025 12:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.