---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

National Awards 2025: शाहरुख खान की जीत पर भावुक हुए ‘जवान’ डायरेक्टर, Atlee ने लिखा ‘लव लेटर’

National Awards 2025: शाहरुख खान को पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उनकी फिल्म के डायरेक्टर ने एक खास लेटर लिखा है। अब एटली कुमार का रिएक्शन सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 2, 2025 14:10
National Awards 2025
शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलते ही इमोशनल हुए एटली कुमार। (Photo Credit- Instagram)

National Awards 2025: ये साल बॉलीवुड के किंग के लिए बेहद स्पेशल है। शाहरुख खान को अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ से वो कामयाबी हासिल हुई है, जिसके लिए वो पिछले 33 साल से तरस रहे थे। शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है और ये मौका सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि एक्टर से जुड़े हर शख्स और उनके सभी फैंस के लिए बेहद स्पेशल है। अब शाहरुख के सबसे बड़े फैन ने उन्हें लव लेटर लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

एटली कुमार ने शाहरुख खान के लिए लिखा लव लेटर

‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार ने अब सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने खुद को शाहरुख खान का सबसे बड़ा फैन बताते हुए उनके नाम लव लेटर लिखा है। एटली कुमार ने ‘जवान’ की शूटिंग के दौरान की 2 स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में एटली कुमार और शाहरुख खान की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। अब इन फोटोज को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने किंग खान को बधाई दी है और अपनी खुशी भी जताई है।

---विज्ञापन---

लव लेटर में एटली कुमार ने क्या कहा?

एटली ने लिखा, ‘शाहरुख खान सर ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं। मैं बेहद खुश हूं कि आपको हमारी फिल्म ‘जवान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। आपकी जर्नी का हिस्सा बनना बेहद इमोशनल और इंस्पायरिंग लग रहा है। मुझ पर विश्वास करने और इस फिल्म को करने के लिए शुक्रिया सर। ये बस मेरा आपके लिए पहला लव लेटर है, आगे और भी बहुत सारे आएंगे सर।’ इसके बाद एटली ने शाहरुख की पत्नी गौरी खान, उनकी मैनेजर पूजा ददलानी, रेड चिलीज और फिल्म से जुड़े बाकी लोगों को भी थैंक्यू कहा। साथ ही अनिरुद्ध रविचंदर को ‘जवान’ के लिए गाने और म्यूजिक देने के लिए स्पेशल थैंक्स कहा और साथ ही ‘चलेया’ गाने के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़ें: National Awards 2025: ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए तरसी, इस साल किसने मारी बाजी?

शिल्पा राव को नेशनल अवॉर्ड के लिए दी बधाई

आपको बता दें, शाहरुख खान के अलावा सिंगर शिल्पा राव को भी ‘जवान’ के गाने ‘चलेया’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। एटली कुमार शिल्पा राव के लिए भी खुश और इमोशनल नजर आए। एटली ने लिखा कि ये उनकी लाइफ का सबसे जरूरी मोमेंट है और शाहरुख खान का आस-पास होना ही उनके लिए एक बड़ी ब्लेसिंग है। एटली ने कहा है कि एक फैन बॉय होने के नाते, शाहरुख के साथ काम करना और फिल्म बनाना, उसे बड़ी ऑडियंस तक पहुंचाना भगवान का आर्शीवाद है। अब भगवान ने उन्हें उनकी लाइफ का सबसे बड़ा मोमेंट दिया है और वो इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते। एटली ने शाहरुख पर ढेर सारा प्यार लुटाया है।

First published on: Aug 02, 2025 02:10 PM

संबंधित खबरें