शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हो रहे वेव्स 2025 समिट में हिस्सा लिया। इस दौरान पैनल डिस्कशन में शाहरुख को एक मजेदार टास्क मिला, जिसमें उन्हें पानी की बोतल के साथ रोमांटिक अंदाज में एक्ट करना था। इस टास्क के दौरान उन्होंने अपनी फिल्म ‘जब तक है जान’ का फेमस डायलॉग बोला, “तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां, तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां, तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाइयां, नहीं भूलूंगा मैं… जब तक है जान।”
यह देख दीपिका स्टेज पर ही हंस पड़ीं और दर्शकों की तरह खुलकर हंसी। पैनल में मौजूद करण जौहर ने मजाक करते हुए कहा, “इस बोतल ने अभी-अभी बच्चा पैदा कर दिया,” जिस पर सब हंसने लगे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
शाहरुख ने की दीपिका की तारीफ
शाहरुख ने इस मौके पर दीपिका की तारीफ भी की और एक पर्सनल बात भी शेयर की। उन्होंने कहा,”मेरे पास एक बात है जो थोड़ी पर्सनल है। अगर मैं हद पार कर रहा हूं तो माफ कीजिए, लेकिन मुझे लगता है कि दीपिका जो सबसे अच्छी भूमिका निभाने वाली हैं, वो है मां की, दुआ के साथ। मुझे पूरा यकीन है कि वो एक शानदार मां बनेंगी।”
वेव्स समिट 2025
यह समिट भारत की आध्यात्मिक विरासत को दुनिया के सामने लाने और क्रिएटर्स की दुनिया को सपोर्ट करने के लिए रखी गई है। इसका आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने किया है। इसका टैगलाइन है- “क्रिएटर्स को जोड़ना, देशों को जोड़ना।”
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, वेव्स 2025 में 90 से ज्यादा देशों के लोग हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 10,000 से ज्यादा डेलीगेट्स, 1,000 कंटेंट क्रिएटर्स, 300 से ज्यादा कंपनियां और 350 से ज्यादा स्टार्टअप्स शामिल हैं। समिट में 42 मुख्य सत्र, 39 ब्रेकआउट सत्र और 32 मास्टरक्लासेस रखी गई हैं। वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 1 मई से 4 मई तक मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में चल रहा है।
ये भी पढ़ें- क्या अजय देवगन हैं बॉलीवुड के पहले स्टार जिनके पास हैं प्राइवेट जेट? एक्टर ने किया रिवील