छोटे पर्दे की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस लता सभरवाल बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। लता सभरवाल और संजीव सेठ दोनों अलग हो गए हैं। हिना खान के ऑनस्क्रीन पेरेंट्स के अलग होने से फैंस का भी दिल मायूस हो गया। इस बीच अब संजीव सेठ ने अपनी टूटी शादी पर बात की है। आइए जानते हैं कि संजीव सेठ ने इस पर क्या कहा है?
क्या बोले संजीव सेठ?
दरअसल, हाल ही में संजीव सेठ ने इस बारे में ‘बॉम्बे टाइम्स’ से बातचीत की। इस दौरान संजीव ने कहा कि हमारी शादी को 16 साल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वो अच्छा नहीं है और दुखद है। संजीव का कहना है कि इस सबपर वो रोना नहीं चाहते हैं। लाइफ चलती रहती है और हमें आगे बढ़ना होता है। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस वक्त अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं। साथ ही अपने बच्चों के साथ टाइम बिताना चाहता हूं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
लता सभरवाल से की थी दूसरी शादी
संजीव का कहना है कि वो अपनी आगे की लाइफ पर ध्यान देना चाहते हैं। गौरतलब है कि संजीव सेठ की लता सभरवाल से दूसरी शादी थी। साल 2010 में दोनों कर एक हो गए थे, लेकिन शादी के 16 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया और अपनी राहें अलग कर ली। वहीं, अगर संजीव की पहली वाइफ की बात करें तो उनकी पहली शादी रेशम टिपनिस से हुई थी।
रेशम टिपनिस से पहली शादी
बता दें कि साल 2004 में रेशम टिपनिस से संजीव का तलाक हो गया था। वहीं, अगर संजीव और लता के बच्चों की बात करें तो इस शादी से उन्हें एक बेटा है जबकि रेशम टिपनिस से दो बच्चे हैं। अब संजीव अपनी दोनों ही वाइफ से अलग हो चुके हैं और लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हैं। बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही लता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि वो संजीव से अलग हो रही हैं। इस पोस्ट के सामने आने के बाद सभी बहुत मायूस हो गए थे। हालांकि, सभी ने दोनों की आगे की लाइफ के लिए दुआ मांगी।
यह भी पढ़ें- Ramayana से बॉलीवुड डेब्यू नहीं कर रहीं Sai Pallavi, इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में करेंगी एंट्री, रिलीज डेट रिवील