Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Love Story: ‘थानेदार’ के सेट पर शुरू हुई थी संजय दत्त-माधुरी दीक्षित की लव स्टोरी, इस वजह से टूटा रिश्ता

Love Story: प्यार वो एहसास है जो सबसे खास होता है, बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसे कई सारे एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिनके बेपनाह प्यार की कहानी अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाईं और अधुरी रह गई। इन्हीं अधूरी कहानियों में एक कहानी है संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की। जहां माधुरी […]

Love Story: प्यार वो एहसास है जो सबसे खास होता है, बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसे कई सारे एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिनके बेपनाह प्यार की कहानी अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाईं और अधुरी रह गई। इन्हीं अधूरी कहानियों में एक कहानी है संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की। जहां माधुरी के लिए कई अन्य एक्टर पागल थे वहीं वो संजय दत्त के प्यार में दीवानी थीं। माधुरी और संजय की ऑनस्क्रीन जोड़ी को लोगों ने इतना पसंद किया कि वो उनकी रियल लाइफ जोड़ी की कामना करने लगे थे। दोनों की लव स्टोरी की चर्चा बड़े जोर-शोर से हो रही थी कि तभी कुछ ऐसा हुआ कि उन दोनों का रिश्ता टूट गया। आइए जानते हैं उनकी प्रेम कहानी।

फिल्म थानेदार के सेट पर ही दोनों एक दुसरे को दिल दे चुके थे Love Story

अपनी दिलकश मुस्कान से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली माधुरी दीक्षित संजय दत्त एक दुसरे के प्यार में पड़ गए थे। इस फिल्म में दोनों के काम और जोड़ी को खूब पसंद किया गया। एक बार तो संजय ने यह भी कह दिया था कि अगर उन्हें बॉलीवुड में किसी से शादी करनी होगी तो वो लड़की माधुरी दीक्षित होंगी। दोनों के बीच की नजदीकियां सुर्खियां बन गई थीं।  

इस फिल्म के जरिए बढ़ी दोनों के बीच नजदीकियां

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की लव स्टोरी बड़ी ही दिलचस्प थी। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात तो थानेदार के सेट पर हुई थी और वहीं से इस प्यार की शुरुआत भी हो गई थी। लेकिन साल 1991 में फिल्म 'साजन' ने उनके बीच की दूरियों को कम कर नजदीकियों को बढ़ा दिया था। पता हो कि, निर्देशक लॉरेंस डिसूजा ने 'साजन' फिल्म के लिए संजय दत्त को नहीं बल्कि आमिर खान को हीरो के रूप में लेना चाहते थे, लेकिन आमिर ने मना कर दिया। वहीं एक्ट्रेस की बात करें तो निर्देशक की पहली पसंद आयशा जुल्का थी, लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही उन्हें अचानक से बहुत तेज बुखार आ गया। फिर क्या था इन दोनों को इस फिल्म में साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म की शूटिंग आउट साइड में हो रही थी जिस ,वजह से दोनों को साथ में ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिला।

संजय और माधुरी दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे Love Story

संजय और माधुरी एक दुसरे से प्यार करते थे, लेकिन उन दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसकी सबसे बड़ी वजह थी संजय दत्त का शादीशुदा होना। लेकिन फिर भी दोनों एक दुसरे से मिलते थे जिसकी भनक उनके परिवार वालों को नहीं थी।

इस वजह से टूट गया दोनों का रिश्ता Love Story

दोनों के रिश्ते को किसी की नजर लग गई और साल 1993 में वो टाडा के तहत एक मुकदमें में फस गए थे। आपको बताते चलें कि साल 1993 में जब संजय एक फिल्म की शूटिंग के लिए देश से बाहर गए थे, तब उनकी बहन प्रिया दत्त ने उन्हें इस बात की खबर दी थी कि वो इस केस में फस गए हैं। जब संजय दत्त वापस भारत लौटे तो एयरपोर्ट पर परिवार वालों की बजाय पूरी पुलिस फोर्स उनका इंतजार कर रही थी। संजय के घर पर भी पुलिस थी। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फिर क्या था इस वजह नेस दो प्यार करने वालों की राहें अलग कर दीं।


Topics:

---विज्ञापन---