---विज्ञापन---

Sana Sultan के शौहर का चेहरा रिवील, Bigg Boss विनर के निकाह का अनसीन वीडियो

Sana Sultan, Mohammad Wazid: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम सना सुल्तान ने अपने फैंस को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए अपने शौहर का फेस रिवील कर दिया है। जी हां, सना ने अपने निकाह का अनसीन वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 6, 2024 10:08
Share :
Sana Sultan, Mohammad Wazid
Sana Sultan, Mohammad Wazid

Sana Sultan, Mohammad Wazid: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम सना सुल्तान इन दिनों अपने निकाह को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में सना ने मदीना में मोहम्मद वाजिद से निकाह किया है। सना ने अपने और वाजिद के कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में सना ने अपने शौहर का फेस रिवील नहीं किया था, लेकिन अब ‘आला गर्ल’ ने वाजिद का चेहरा फैंस को दिखा दिया है।

सना ने शेयर किया वीडियो

सना सुल्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने और वाजिद के निकाह का अनसीन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कई जगह वाजिद का चेहरा नजर आ रहा है। वाजिद शादी की ड्रेस में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वीडियो में दोनों इमोशनल होते भी नजर आ रहे हैं। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by SANA SULTAN超级巨星 🔱👑 (@sanakhan00)

यूजर्स ने किया रिएक्ट

एक यूजर ने इस पर लिखा कि आप दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि आपकी जोड़ी बेहद कमाल की है। तीसरे यूजर ने कहा कि सना आपके शौहर बेहद खूबसूरत हैं। एक और यूजर ने कहा कि आपको बहुत बधाई। एक अन्य ने लिखा कि शो प्योर। एक और यूजर ने कमेंट किया कि भगवान आपको बुरी बलाओं से बचाएं। इस तरह कमेंट्स के जरिए यूजर्स इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं।

अचानक शेयर की निकाह की फोटोज

गौरतलब है कि सना सुल्तान ने अपने निकाह की जानकारी देते हुए जो वीडियो शेयर किया है, उसे शेयर करते हुए उन्होंने बेहद लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। सना के कैप्शन को देखने के लिए आप उनका इंस्टाग्राम पोस्ट देख सकते हैं। बता दें कि सना ने अचानक से अपने और वाजिद के निकाह की फोटोज शेयर करके रह किसी को चौंका दिया है। सना की शादी की खबर सुनकर एक बार के लिए सब हैरान रह गए क्योंकि सना ने इसे बेहद प्राइवेट रखा था।

मोहम्मद वाजिद की इंस्टा प्रोफाइल

इसके साथ ही अगर मोहम्मद वाजिद की बात करें तो उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के हिसाब से वो भी मनोरंजन जगत से ही जुड़े हैं। वाजिद के इंस्टा बायो में लिखा है कि बॉलीवुड, टाइम ट्रैवलर, म्यूजिक और उन्होंने मुंबई की लोकेशन को भी टैग किया है। इससे साफ है कि वो भी एंटरटेनमेंट का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें- Singham Again ने तोड़े ये रिकार्ड, बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के करीब

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 06, 2024 10:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें