---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पति ने किया बिग बॉस फेम एक्ट्रेस का ब्रेनवॉश? सना खान ने बताया बॉलीवुड छोड़ क्यों चुना धर्म का रास्ता

Sana Khan: सना खान अब शोबिज की दुनिया से दूर धर्म की राह पर चल रही हैं. सना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने क्यों शोबिज से दूरी बनाई है. साथ ही सना ने अनस के साथ अपनी शादी के बारे में भी बातें की हैं.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 17, 2026 14:16
sana khan
सना खान ने बॉलीवुड छोड़ने पर की बात
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Sana Khan: जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान अब शोबिज की दुनिया से दूर हैं. कभी जय हो और टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में ऑडियंस को अपने लुक्स और अपनी एक्टिंग से दीवाना बनाने वालीं सना खान अब धर्म की राह पर निकल पड़ी हैं. साल 2020 में ही सना ने शोबिज से दूरी बनाकर मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अनस सईद से शादी कर ली थी. वहीं इसके बाद कई लोगों ने सना पर इल्जाम लगाए कि उनके पति ने उनका ब्रेनवॉश किया है, इसलिए उन्होंने अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री का त्याग कर दिया. अब एक्ट्रेस ने इन मुद्दों पर बात करते हुए बताया है कि आखिर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को क्यों छोड़ा है?

शादी पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

‘बिग बॉस 6’ में नजर आ चुकीं सना खान ने हाल ही मे रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर बातचीत की है. पहले अपनी शादी के बारे में बात करते हुए सना ने कहा, ‘इस बात की जानकारी उनके माता-पिता के अलावा और किसी को नहीं थी. जब अनस के साथ मेरी शादी तय हुई तो ये एक टॉप सीक्रेट था. दूल्हे का नाम तक भी किसी को नहीं पता था. जब मैं मेहंदी लगा रही थी तो मेहंदी वाले ने हाथ पर लिखने के लिए दूल्हे का नाम पूछा था, तब मैंने उन्हें नाम नहीं बताया था और कहा था कि नाम की जगह खाली छोड़ दो.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कार्ड भी छप गए…’, तीसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे पवन सिंह? महिमा सिंह संग लिंकअप पर तोड़ी चुप्पी | Bhojpuri Talk

क्या पति ने किया ब्रेनवॉश?

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘शादी के बाद मेरी लाइफ में कई बदलाव हुए और ये मेरे पति की वजह से नहीं बल्कि मैं खुद भी ये ही चाहती थी. बस उन्होंने मेरा साथ दिया.’ सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने आरोप लगाया था कि सना का ब्रेनवॉश किया गया है. इस पर सना ने कहा, ‘कोई आपका ब्रेनवॉश नहीं कर सकता है. मुझे बस सुकून चाहिए था. एक इंसान को पैसा, शोहरत और नाम सब मिल जाता है, लेकिन अंत में वो बस शांति की तलाश में ही रहता है. मैं भी शांति ही चाहती थी, ये ही वजह थी कि मैंने शोबिज से दूरी बनाई.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 7 एपिसोड्स वाली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, जो 2025 की रही Most Watch; ‘जेल’ ले जाएगी कहानी!

करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री

सना खान ने अपने पति के बारे में आगे बात करते हुए कहा, ‘मेरी शादी के ज्यादातर खर्चे मेरे पति ने ही उठाए थे. मेरे पति ने सब कुछ बहुत अच्छे से संभाला था.’ बता दें सना खान ने अपने करियर के पीक पर आकर इंडस्ट्री को छोड़ते हुए कहा था कि वो मानवता की सेवा करना चाहती हैं और धर्म की राह पर जाना चाहती हैं, इसलिए शोबिज से दूरी बना रही हैं. वहीं सना खान अक्सर इस्लामिक धर्म को लेकर बातें भी करती नजर आती हैं.

First published on: Jan 17, 2026 02:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.