Salman Khan Ramp Walk: बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान ने सालों बाद फैशन शो में रैंप पर वॉक की. सोशल मीडिया पर भाईजान का ‘स्वैग’ से भरा अंदाज खूब वायरल हो रहा है. सलमान खान ने ये वॉक उनके करीबी दोस्त और फेमस डिजाइनर विक्रम फडनीस के लिए की. विक्रम फडनीस को इंडस्ट्री में 35 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके को और खास बनाने के लिए डिजाइनर ने फैशन शो आयोजित किया जहां उन्होंने अपने लेटेस्ट कलेक्शन अनंता की प्रस्तुति की. सलमान खान ने स्वैग में डिजाइनर के कपड़ों को पहनकर वॉक की.
सलमान खान की वॉक ने तो सबका दिल ही जीत लिया. ऑडियंस में बैठीं सलमान खान की खास दोस्त और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी भाईजान को चियर-अप करने लगीं. इसके बाद भाईजान ने सुष्मिता सेन को स्टेज पर आने का इशारा किया और सुष्मिता ने स्टेज पर चढ़ते ही सलमान खान को गले लगा लिया. सुष्मिता और सलमान खान की इस बॉन्डिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर दोनों की बॉन्डिंग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.









