Salman Khan Viral Photo: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) को लेकर काफी बज बना हुआ है। ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में फिल्म का गाना ‘जोहरा जबीन’ (Zohra Jabeen) भी रिलीज किया गया है। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ती जा रही है। वैसे भी गाने में सलमान खान काफी फिट और हैंडसम लग रहे थे। 59 साल की उम्र में उन्हें इस तरह देखकर फैंस काफी खुश हैं।
सलमान खान की वायरल हुई तस्वीर
हालांकि, अब सोशल मीडिया पर सलमान खान की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसे देखने के बाद कुछ लोगों के दिल टूट सकते हैं। गाने में जो दिख रहा है और सच्चाई में जमीन-आसमान का अंतर है। ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले सलमान खान की एक ऐसी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है जिसे देखने के बाद सभी लोग चौंक गए हैं। इस फोटो में सलमान का हुलिया एकदम बदला हुआ है और उन्हें इस हालत में उनके चाहने वाले एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे हैं।
भाईजान का ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले बढ़ा वजन
इस तस्वीर में ब्लैक टीशर्ट और जीन्स में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे जितेंद्र भी खड़े हुए हैं। वहीं, इस फोटो में भाईजान का बढ़ा हुआ वजन साफ-साफ नजर आ रहा है। उनका मोटापा टीशर्ट में झलक रहा है। सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान खान आउट ऑफ शेप हो गए हैं और ये देखकर फैंस की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, सलमान खान फिटनेस आइकॉन रहे हैं। उन्होंने ही देश में 6 पैक एब्स का ट्रेंड शुरू किया था।
यह भी पढ़ें: Abdu Rozik के Laughter Chefs 2 छोड़ने की खबर निकली फर्जी? Tajikistan में बैठे कंटेस्टेंट; टीम ने तोड़ी चुप्पी
फैंस को सलमान की हालत देख हुई टेंशन
ना सिर्फ फैंस बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी सलमान खान की फिटनेस से इंस्पायर हुए हैं। उन्हें देखकर लोगों ने बॉडी बनाना शुरू किया था। वो एक्टर जो लोगों के लिए इंस्पिरेशन है, उसे इस हाल में देख फैंस कैसे खुश हो सकते हैं? अब लोगों की इस बात की फिक्र हो रही है कि सलमान ने अपनी हेल्थ को प्रायोरिटी देना बंद कर दिया है। सेहत पर ध्यान ना देने की वजह से सलमान खान को लेकर फैंस टेंशन में आ गए हैं और उनकी इस वायरल तस्वीर पर रिएक्ट कर रहे हैं।