---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘हमने तलाक…’, सायरा बानो ने एआर रहमान के जल्दी ठीक होने की मांगी दुआ, बोलीं- मुझे उनकी एक्स वाइफ ना कहे

सायरा बानू ने अपने पति के जल्दी ठीक होने की कामना की है। साथ ही उन्होंने बताया है कि वो और रहमान ने अभी तलाक नहीं लिया है और इसलिए उन्हें एक्स वाइफ ना कहे।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 16, 2025 16:32
Saira Banu, AR Rahman
Saira Banu, AR Rahman

बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की अचानक तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था। हालांकि, अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है, लेकिन जैसे ही रहमान के एटमिट होने की खबर आई, तो हर कोई परेशान हो गया और फैंस को भी उनकी चिंता हुई और सभी ने उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांगी। इस बीच अब रहमान की वाइफ सायरा बानू ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

सायरा बानू ने किया रिएक्ट

दरअसल, सायरा बानू ने इस मामले पर पीटीआई से बात करते हुए कहा कि हैलो, मैं सायरा रहमान बात कर रही हूं… मैं रहमान के जल्दी ठीक होने की दुआ करती हूं और मुझे ये न्यूज मिली कि उनको चेस्ट पेन हुआ था और उनका एंजियो हुआ और अल्लाह की दुआ से वो अभी ठीक हैं और उनको कुछ नहीं हुआ है।

---विज्ञापन---

ऑफिशियली तलाक नहीं लिया

सायरा ने आगे कहा कि इसके अलावा मैं आप सबसे ये भी कहना चाहती हूं कि हम लोग ऑफिशियली डिवोर्सड नहीं है और मैं अभी भी उनकी वाइफ हूं। सायरा ने आगे कहा कि मेरी तबीयत पिछले दो साल से ठीक नहीं थी और मैं उनपर किसी भी तरह का कोई बोझ नहीं डालना चाहती थी। इसलिए मैं सभी से कहती हूं कि प्लीज, एक्स वाइफ, एक्स वाइफ करके ना बोले।

उनका ध्यान रखना- सायरा

सायरा ने कहा कि मेरी दुआ हमेशा उनके साथ है और मैं सबसे एक बात कहना चाहती हूं, खासकर उनके परिवार से कि प्लीज उनको ज्यादा तनाव ना दें और उनका ध्यान रखना, धन्यवाद। बता दें कि सायरा के इस पूरे बयान का ऑडियो, पीटीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।

बीते साल लिया था अलग होने का फैसला

वहीं, अगर दोनों के अलग होने की बात करें तो बीते साल दोनों ने अपने अलग होने का फैसला लिया था। हालांकि, सायरा ने अभी कंफर्म किया है कि वो दोनों आधिकारिक तौर पर अलग नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें- एक तरफ ब्रेकअप, दूसरी ओर मौज-मस्ती, प्रियंका चाहर चौधरी का लेटेस्ट पोस्ट क्या?

First published on: Mar 16, 2025 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें