हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/फिल्मों में क्यों आना चाहती थी Saira Banu? 22 साल बड़े एक्टर से की थी शादी
एंटरटेनमेंट
फिल्मों में क्यों आना चाहती थी Saira Banu? 22 साल बड़े एक्टर से की थी शादी
Happy Birthday Saira Banu: दिग्गज हसीनाओं में से एक सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव स्टोरी तो सभी जानते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि सायरा फिल्मों में क्यों आई थी?
Happy Birthday Saira Banu: हिंदी सिनेमा की दिग्गज हसीनाओं में से एक सायरा बानो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सायरा बानो बॉलीवुड को वो नाम है, जो आज भी लोगों के जहन में रहता है। सायरा बानो की लव लाइफ भी किसी से छुपी हुई नहीं है। 23 अगस्त को अभिनेत्री अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातें बता रहे हैं। आइए जानते हैं…
17 साल की उम्र में किया था डेब्यू
सायरा बानो ने हमेशा ही अपनी खूबसूरती और काम से लोगों का दिल जीता है। 17 साल की उम्र में ही सायरा ने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। सायरा को लेकर कहा जाता है कि उनका बचपन लंदन में बीता था और इसके बाद वो इंडिया आ गई थीं। उन्होंने फिल्म 'जंगली' से बॉलीवुड में कदम रखा था। सायरा की पहली ही फिल्म हिट गई थी और उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद सायरा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार फिल्में करती गईं।
सायरा बानो अपने से 22 साल बड़े एक्टर पर दिल हार गई थीं। जब सायरा छोटी थी, वो तबसे ही दिलीप कुमार की फैन थी। भले ही दोनों में 22 साल का ऐजगैप था, लेकिन फिर भी वो दिलीप साहब को दिलों-जान से चाहती थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इतने बड़े उम्र के फासले की वजह से दिलीप साहब उनसे शादी नहीं करना चाहते थे, लेकिन उन्हें सायरा के प्यार के आगे झुकना पड़ा। साल 1966 में दोनों का निकाह हुआ था।
सायरा बानो के फिल्मों में आने की वजह भी दिलीप साहब ही थी। दिलीप साहब के लिए ही उन्होंने बॉलीवुड में आने का फैसला किया और अपनी पहचान बनाई। सायरा बानो, दिलीप साहब से मिलना चाहती थीं और उनका ये सपना पूरा भी हुआ। सायरा ना सिर्फ दिलीप कुमार से मिली बल्कि दोनों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ भी निभाया।
हमेशा दिया एक-दूसरे का साथ
दिलीप कुमार साहब कई सालों तक बीमार रहे, लेकिन सायरा ने कभी उन्हें अकेला नहीं छोड़ा और उनकी खूब सेवा की। आज भले ही दिलीप साहब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन सायरा बानो अभी भी उन्हें याद करती हैं और उनके बातें करती नजर आती हैं।
Happy Birthday Saira Banu: हिंदी सिनेमा की दिग्गज हसीनाओं में से एक सायरा बानो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सायरा बानो बॉलीवुड को वो नाम है, जो आज भी लोगों के जहन में रहता है। सायरा बानो की लव लाइफ भी किसी से छुपी हुई नहीं है। 23 अगस्त को अभिनेत्री अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातें बता रहे हैं। आइए जानते हैं…
17 साल की उम्र में किया था डेब्यू
सायरा बानो ने हमेशा ही अपनी खूबसूरती और काम से लोगों का दिल जीता है। 17 साल की उम्र में ही सायरा ने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। सायरा को लेकर कहा जाता है कि उनका बचपन लंदन में बीता था और इसके बाद वो इंडिया आ गई थीं। उन्होंने फिल्म ‘जंगली’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। सायरा की पहली ही फिल्म हिट गई थी और उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद सायरा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार फिल्में करती गईं।
सायरा बानो अपने से 22 साल बड़े एक्टर पर दिल हार गई थीं। जब सायरा छोटी थी, वो तबसे ही दिलीप कुमार की फैन थी। भले ही दोनों में 22 साल का ऐजगैप था, लेकिन फिर भी वो दिलीप साहब को दिलों-जान से चाहती थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इतने बड़े उम्र के फासले की वजह से दिलीप साहब उनसे शादी नहीं करना चाहते थे, लेकिन उन्हें सायरा के प्यार के आगे झुकना पड़ा। साल 1966 में दोनों का निकाह हुआ था।
सायरा बानो के फिल्मों में आने की वजह भी दिलीप साहब ही थी। दिलीप साहब के लिए ही उन्होंने बॉलीवुड में आने का फैसला किया और अपनी पहचान बनाई। सायरा बानो, दिलीप साहब से मिलना चाहती थीं और उनका ये सपना पूरा भी हुआ। सायरा ना सिर्फ दिलीप कुमार से मिली बल्कि दोनों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ भी निभाया।
हमेशा दिया एक-दूसरे का साथ
दिलीप कुमार साहब कई सालों तक बीमार रहे, लेकिन सायरा ने कभी उन्हें अकेला नहीं छोड़ा और उनकी खूब सेवा की। आज भले ही दिलीप साहब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन सायरा बानो अभी भी उन्हें याद करती हैं और उनके बातें करती नजर आती हैं।