TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Saif Ali Khan की 5 अपकमिंग फिल्मों पर लगेगा ब्रेक? हेल्थ पर क्या है ताजा अपडेट

Saif Ali Khan Upcoming Movies: सैफ अली खान अभी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। आइए जानते हैं उनके ताजा हेल्थ अपडेट और अपकमिंग फिल्मों के बारे में...

Saif Ali Khan. File Photo
Saif Ali Khan Upcoming Movies: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। बीते दिन बांद्रा स्थित उनके घर पर एक अनजान शख्स घुस आया था जिसने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना ने बॉलीवुड समेत फैंस को शॉक्ड कर दिया है। फिलहाल सैफ अब खतरे से बाहर हैं और डॉक्टर्स उनकी पूरी देखरेख कर रहे हैं। हमले से पहले सैफ अली खान अपने कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे थे। सैफ अली खान की हेल्थ को देखते हुए फिलहाल उनकी अपकमिंग फिल्मों पर ब्रेक लग सकता है लेकिन Boworldwide की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान ठीक होने के बाद 'ज्वेल थीफ द रेड सन चैप्टर' का प्रमोशन शुरू करेंगे। साथ ही अगस्त से 'रेस 4' की शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं। https://www.instagram.com/boworldwide/p/DE6pEQvKMn1/

सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्में

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान हमले से पहले  अपकमिंग फिल्म 'ज्वेल थीफ द रेड सन चैप्टर' की शूटिंग कर रहे थे। उनकी इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी। इसके अलावा सैफ की फिल्म 'भूत पुलिस 2' भी अनाउंस हो चुकी है। https://www.instagram.com/filmfareme/p/C7ldAiUyP8A/?hl=en&img_index=1

लिस्ट में रेस 4 और देवरा 2 भी शामिल

सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्मों में 'रेस 4' भी शामिल है। इस फिल्म की घोषणा रमेश तौरानी ने की थी। बता दें कि इस फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट में सैफ नजर आ चुके हैं, जबकि तीसरे पार्ट में सलमान खान नजर आए थे। सैफ की फिल्म 'गो गोआ गॉन' और 'देवरा पार्ट 2' पर भी काम चल रहा है। यह भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा, 7वें फ्लोर पर घर; Saif Ali Khan के बच्चों के कमरे तक कैसे पहुंचा हमलावर? बता दें कि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' पिछले साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सैफ विलेन के किरदार में नजर आए थे। उनके अलावा जाह्नवी कपूर मुख्य किरदार में नजर आई थीं। देवरा के जरिए सैफ और जाह्नवी ने टॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

अब कैसी है सैफ की हालत?

बता दें कि फिलहाल सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने सैफ पर 6 बार चाकू मारा था, जिससे उनके शरीर पर 6 गहरे घाव आए हैं लेकिन उनकी सफल सर्जरी कर दी गई है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर्स ने बताया है कि सैफ अभी बेहतर महसूस कर रहे हैं। इसलिए उन्हें ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---